ई-मेल से मिली धमकी के बाद न्यायालय परिसर खाली, बॉम्ब स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड तैनात
Threat: रायपुर। एक ही दिन में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चार जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव जिला न्यायालयों के साथ-साथ मध्यप्रदेश के रीवा जिला न्यायालय को भी धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है।
धमकी की सूचना मिलते ही संबंधित न्यायालय परिसरों में अफरातफरी का माहौल बन गया। एहतियातन सभी न्यायालयों को तत्काल खाली कराया गया। परिसर में मौजूद न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बॉम्ब स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ता (बॉम्ब स्क्वॉड) मौके पर पहुंच गया। पूरे न्यायालय परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद से भी जांच जारी है। फिलहाल किसी भी न्यायालय परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ई-मेल से दी गई धमकी, साइबर सेल जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई है। मेल भेजने वाले की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
प्रारंभिक जांच में इसे अफवाह या दहशत फैलाने की कोशिश भी माना जा रहा है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही हैं।
सुरक्षा बढ़ी, न्यायिक कार्य प्रभावित
चारों जिलों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। न्यायालयों में अगली सूचना तक सामान्य न्यायिक कार्य प्रभावित रह सकता है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।
साभार…
Leave a comment