Wednesday , 5 November 2025
Home Uncategorized Thunderstorm rain: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी और तेज़ आंधी-बारिश का दोहरा हमला
Uncategorized

Thunderstorm rain: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी और तेज़ आंधी-बारिश का दोहरा हमला

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी और तेज़ आंधी-

ग्वालियर-चंबल सबसे गर्म, 21 मई तक अलर्ट

Thunderstorm rain: भोपाल — मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बेहद असामान्य बना हुआ है। राज्य के कई हिस्सों में एक ओर जहां भीषण लू और तपती गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं दूसरी ओर तेज आंधी और बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन यानी 21 मई तक लू और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

गर्मी के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर सहित ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में गर्म हवाएं चल सकती हैं। वहीं, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट समेत कई जिलों में हल्की बारिश और तेज़ आंधी का पूर्वानुमान है।

सीधी और उमरिया जैसे जिलों में रातों का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक रहने की संभावना है।

शनिवार को मिला मौसम के दो रंगों का नज़ारा

शनिवार को प्रदेश में मौसम के दो रूप देखने को मिले। एक ओर बैतूल में 17 मिमी बारिश हुई तो वहीं छतरपुर के खजुराहो में तापमान 44.4 डिग्री तक पहुंच गया। नौगांव में 44 डिग्री, टीकमगढ़, सीधी, दमोह, सागर में 43 डिग्री के पार तापमान दर्ज किया गया।

बड़े शहरों में तापमान इस प्रकार रहा:

  • ग्वालियर: 44.2°C
  • जबलपुर: 41.2°C
  • भोपाल: 40.8°C
  • उज्जैन: 39.5°C
  • इंदौर: 38.2°C
  • पचमढ़ी (सबसे ठंडा): 33.2°C

तीन साइक्लोनिक सिस्टम बना रहे असामान्य स्थिति

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि इस असामान्य मौसम की वजह तीन सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम हैं। इनके चलते बारिश, आंधी और साथ ही तेज़ गर्मी देखने को मिल रही है। अगले चार दिन तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा।

मई के दूसरे पखवाड़े में बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग का अनुमान है कि मई के दूसरे हिस्से में लू और तापमान में और इजाफा होगा। प्रदेश के ग्वालियर, टीकमगढ़, भिंड, दतिया, खंडवा, खरगोन, श्योपुर, शिवपुरी, विदिशा जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा तक पहुंच सकता है। खजुराहो और पृथ्वीपुर जैसे कस्बों में पारा 48 डिग्री तक जाने की आशंका है।

भोपाल में तापमान 44-45°C के बीच, जबकि ग्वालियर में 46-47°C तक पहुंच सकता है, जिससे यह प्रदेश का सबसे गर्म बड़ा शहर बना रहेगा।


अप्रैल में कैसा रहा मौसम

  • पहले सप्ताह: पूरे प्रदेश में गर्मी सामान्य से 2-3 डिग्री ज्यादा।
  • दूसरा सप्ताह: 80% हिस्सों में बारिश, ओले और आंधी।
  • तीसरा सप्ताह: पश्चिमी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान बढ़ा, दिन में तापमान 40-44 डिग्री तक।
  • आखिरी सप्ताह: 25 अप्रैल से फिर से बारिश और ओलों का दौर।
  • साभार…

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppose: भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी पंचायत ने जताया विरोध

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन Oppose: बैतूल। पूज्य सिंधी पंचायत...

Betulwani expose: जेल के सैप्टिक टैंक के गंदे पानी का आनंद ले रहा शहर

Betulwani expose: बैतूल। जिला मुख्यालय के लल्ली चौक क्षेत्र में पिछले कई...

Fine: नपाध्यक्ष की स्कॉर्पियो से लगा हूटर हटाया

मोबाइल कोर्ट ने पांच हजार रुपए का किया जुर्माना Fine: बैतूल। नगर...

Death of an innocent: कफ सिरप से मासूम की मौत: बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर पर पिलाई दवा

मां बोली– “जिसे दवा समझा, वही जहर निकली Death of an innocent:...