Tragic accident: भोपाल: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर 9 अगस्त को हुए सड़क हादसे में पत्नी की मौत के बाद पति को मजबूरी में उसका शव बाइक पर बांधकर ले जाना पड़ा, क्योंकि राहगीरों में से किसी ने मदद नहीं की।
जानकारी के मुताबिक, सिवनी जिले के करनपुर निवासी अमित यादव अपनी पत्नी ग्यारसी के साथ नागपुर के लोणारा से लौट रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ग्यारसी सड़क पर गिर गई और ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।
अमित यादव ने हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं रोका। मजबूर होकर उन्होंने पत्नी के शव को बाइक की पिछली सीट से बांधा और गांव की ओर निकल पड़े। घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें कुछ दूर जाने पर राहगीरों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं रुके।
बाद में पुलिस ने रास्ते में अमित को रोका और शव को नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं इस घटना ने समाज में संवेदनशीलता और मदद की भावना को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
साभार…
Leave a comment