Wednesday , 12 February 2025
Home Active Betul News | पिता की लाठी से पीटकर की हत्या
Activeबैतूल आस पास

Betul News | पिता की लाठी से पीटकर की हत्या

Betul News | Father murdered by beating him with a stick

पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार

Betul Newsबैतूलएक पुत्र ने अपने पिता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में बीती रात एक कलयुगी बेटे ने अपने वृद्ध पिता की लाठी से बेरहमी से पिटाई की। सूचना मिलने पर 100 डायल मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध को मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती किया। यहां इलाज के दौरान घायल वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की रही है।

पुलिस कंट्रोल रूम से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि 2 अप्रैल की रात्रि को डायल 100 में एक घटना की सूचना प्राप्त हुई। इस घटना के अनुसार, मुंगस्या वागद्रे (उम्र 88 वर्ष) निवासी ग्राम सांडिया को उनके बड़े लडक़े गणेश वागद्रे द्वारा ल_ से मारा जा रहा था। सूचनाकर्ता बलिराम वागद्रे ने बताया कि आरोपी उनका बड़ा भाई हैं। सूचना प्राप्ति पश्चात पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायल की सहायता की। आहत स्थिति में उन्हें उनकी पत्नी चंद्रभागा वागद्रे और छोटे पुत्र बलीराम वागद्रे के साथ लाकर सीएचसी मुल्ताई में भर्ती किया गया।

इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी बड़े पुत्र गणेश पर प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई। उसे गिरफ़्तार कर हवालात में बंद किया गया। गिरफ़्तारी की सूचना विधिवत परिवार जनों को दी गई थी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, आहत मुंगस्या वागद्रे की देर रात्रि इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है। विवेचना में आये तथ्यों के अनुसार प्रकरण में विधिवत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Accident:हॉक फोर्स में तैनात जवान की सड़क हादसे में मौत

बैतूल जिले के रंभा के निवासी थे, छुट्टी लेकर आ रहे थे...

Crime news:चचरे भाई और नाबालिक भतीजे ने की थी हत्या

पुलिस ने किया खुलासा,जमीन विवाद मे रिश्तो का कत्ल चिचोली( आनंद रामदास...

Impact:खबर का असर: उप स्वास्थ्य केंद्र का खुला ताला

बैतूलवाणी ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर कोथलकुण्ड(आशुतोष त्रिवेदी)। कोथलकुंड के...

Betul news:कबाड़ बन गया तिखाड़ी ऑयल प्लांट

वन विभाग करता था प्लांट संचालित खेड़ीसावलीगढ़(मनोहर अग्रवाल)। दक्षिण वन मंडल सामान्य...