Friday , 24 October 2025
Home Uncategorized Tragic accident: चलती बस में आग, 20 से ज्यादा यात्री जिंदा जले
Uncategorized

Tragic accident: चलती बस में आग, 20 से ज्यादा यात्री जिंदा जले

चलती बस में आग, 20 से ज्यादा यात्री

Tragic accident: कुर्नूल (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 20 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस के NH-44 पर चिन्नाटेकुर के पास बाइक से टकराने के बाद आग पकड़ने से हुआ। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 ने कूदकर जान बचाई, जबकि बाकी लोग बस में फंस गए।

🔥 हादसे का कारण — बाइक से टकराने के बाद लगी आग

घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है। बस एक बाइक से टकराई, जो बस के नीचे फंस गई। बाइक के फ्यूल टैंक में आग लगी और देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।
बाइक सवार शिवशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार अधिकांश यात्री उस समय सो रहे थे, जिससे वे समय रहते बाहर नहीं निकल पाए।

🚒 दरवाजा जाम हुआ, शॉर्ट सर्किट से बढ़ी दिक्कत

कुर्नूल रेंज के DIG कोया प्रवीण ने बताया कि हादसे के वक्त बस में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे मुख्य दरवाजा जाम हो गया। यात्रियों ने इमरजेंसी गेट तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन कई लोग आग की चपेट में आ गए।
प्रशासन के अनुसार 21 यात्री, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, बाल-बाल बचे हैं।

🏥 घायल अस्पताल में भर्ती

झुलसे हुए यात्रियों को कुर्नूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि कई शव पूरी तरह जल जाने से पहचान योग्य नहीं हैं।

📞 कलेक्टर ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कुर्नूल कलेक्टर डॉ. ए. सिरी मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों की निगरानी की। उन्होंने परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

  • कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम: 08518-277305
  • सरकारी अस्पताल कुर्नूल: 9121101059
  • स्पॉट कंट्रोल रूम: 9121101061
  • पुलिस कंट्रोल रूम: 9121101075
  • GGH हेल्प डेस्क: 9494609814, 9052951010

🇮🇳 प्रधानमंत्री ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा,

“कुर्नूल बस हादसा बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं।”

पीएमओ ने घोषणा की कि मृतकों के परिवारों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

⚠️ 10 दिन पहले राजस्थान में हुआ था ऐसा ही हादसा

इससे सिर्फ 10 दिन पहले (14 अक्टूबर) राजस्थान के जैसलमेर में भी चलती बस में आग लगने से 22 यात्रियों की मौत हो गई थी।
उस समय भी बस का गेट लॉक हो गया था, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पाए थे। सेना और प्रशासन ने JCB की मदद से गेट तोड़कर रेस्क्यू किया था।

🚨 जांच के आदेश, ड्राइवर-क्लीनर लापता

कुर्नूल हादसे के बाद पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर की तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि बस का सुरक्षा प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया गया, जिसके कारण इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई।
फायर डिपार्टमेंट और फॉरेंसिक टीमें मौके पर जांच कर रही हैं।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betulwani Special: हेमंत की आत्मीयता ने जीता लोगों का दिल

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से बधाई देने पहुंचे जनप्रतिनिधि-अधिकारी Betulwani Special: बैतूल।...

Alert: कार्बाइड गन बनी दिवाली का खतरनाक ट्रेंड, 300 लोग घायल

ICMR की दो साल पुरानी चेतावनी हुई नजरअंदाज Alert: भोपाल। दिवाली 2025...

Mid-year exams: तीन नवंबर से शुरू होंगी मिड-ईयर परीक्षाएं, स्कूलों में अब तक सिर्फ 60% कोर्स पूरा

Mid-year exams: इंदौर। शासकीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावे एक बार...

Recruitment announcement: एमपी में एक पुलिसकर्मी पर 873 लोगों की सुरक्षा का भार, हर साल 2,500 जवान रिटायर

22,500 भर्ती का ऐलान, लेकिन चुनौतियां बरकरार Recruitment announcement: भोपाल। मध्य प्रदेश...