नए CMHO बने डॉ. राजेश परिहार
भोपाल:मध्यप्रदेश सरकार ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस क्रम में बैतूल जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. रविकांत उइके का स्थानांतरण किया गया है। उन्हें भोपाल स्थित संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा में वरिष्ठ संयुक्त संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है।
तत्काल प्रभाव से लागू आदेश
संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जय प्रकाश चिकित्सालय परिसर, भोपाल द्वारा जारी आदेश क्र./01 जी/विज्ञप्त/सेल-05/2025/330 के अनुसार, डॉ. रविकांत उइके को यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश के तहत वे तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करेंगे और आगामी आदेश तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे।
नए CMHO बने डॉ. राजेश परिहार, सरकार ने जारी किया आदेश
मध्यप्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बैतूल जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) के पद पर नई नियुक्ति की है। जारी आदेश के अनुसार, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. राजेश परिहार को तत्काल प्रभाव से बैतूल जिले के CMHO का प्रभार सौंपा गया है। वे आगामी आदेश तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे।
आदेश जारी, तत्काल प्रभाव से लागू
संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, भोपाल द्वारा 3 अप्रैल 2025 को जारी आदेश क्र./01 जी/विज्ञप्त/सेल-05/2025/331 के तहत डॉ. राजेश परिहार को बैतूल जिले का नया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) नियुक्त किया गया है। आदेश के मुताबिक, वे अपने नए दायित्वों का निर्वहन तत्काल प्रभाव से करेंगे।
Leave a comment