Urgent action:बैतूल। गंज पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक महिला की जान बचा ली है। पुलिस ने बताया कि महिला अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज पाल के निर्देश पर पुलिस टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि महिला ने फांसी का फंदा लगा लिया है। टीम ने त्वरित एवं साहसिक कार्रवाई करते हुए फंदा काटकर महिला को नीचे उतारा और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया।
पूछताछ में महिला ने बताया कि पति से कहासुनी हो जाने के बाद उसने केवल डराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया था। महिला को थाने लाकर परामर्श एवं समझाइश दी गई। बाद में उसे सकुशल उसके पति के साथ घर भेजा गया।
इस पूरे प्रकरण में निरीक्षक नीरज पाल, उप निरीक्षक रश्मि ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक किशोरीलाल, प्रधान आरक्षक आशीष, प्रधान आरक्षक संध्या, प्रधान आरक्षक गीता, आरक्षक अनिरुद्ध, आरक्षक शिवशंकर देवड़ा एवं आरक्षक नवीन रघुवंशी का विशेष योगदान रहा। उनकी सतर्कता, तत्परता एवं मानवीय संवेदनशीलता के कारण एक बहुमूल्य जीवन बचाया जा सका।
Leave a comment