Wednesday , 9 April 2025
Home बिज़नेस Vivo Y78 5G – आ गया धाकड़ , 64एमपी कैमरा के साथ 44 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसी कई खासियत
बिज़नेस

Vivo Y78 5G – आ गया धाकड़ , 64एमपी कैमरा के साथ 44 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसी कई खासियत

Vivo Y78 5G वीवो ने स्मार्टफोन चलाने वाले ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, इस डिवाइस में क्या कुछ खास दिया गया है और इस हैंडसेट की कीमत कितनी है? आपको इस बात की जानकारी देते हैं।

हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने वीवो वाय 78 5 जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, इनकी खूबियों की बात करें तो वीवो ब्रैंड का ये फोन ओलेड डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। आप लोगों को वीवो वाई 78 5जी मोबाइल फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की मुख्य – मुख्य तौर पर जानकारी देते हैं।

वीवो वाय 78 5 जी के स्पेसिफिकेशन | Vivo Y78 5G

दो सिम वाला ये वीवो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है। फोन में 6.78 इंच (1,080 & 2,400 पिक्सल) की एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा – कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ 8जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है।

बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, साथ ही 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा वाला सेंसर मौजूद है। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।

वीवो वाय 78 5 जी के फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए 5जीए दो सिम, ब्लूटूथ 5.1, डुअल – बैंड वाईफाई यूएसबी टाइप – सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। 44 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी फोन में जान डालन के लिए दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी गई है। फोन की लंबाई और चौड़ाई 164,24 & 74,79 & 7,89 मिलीमीटर और वजन 177 ग्राम है।

वीवो वाय 78 5 जी की प्राइज | Vivo Y78 5G

वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट्स हैं, फ्लैर ब्लैक और ड्रीमी गोल्ड। इस हैंडसेट की कीमत कितनी है इस बात की जानकारी तो फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है लेकिन चीन में उतारे गए इस हैंडसेट की कीमत 1699 चीनी युआन (लगभग 20 हजार 100 रुपये) हैए ये दाम 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।

12जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सलीएनवाय 1,999 (लगभग 23,700 रुपये) है। देखने वाली बात तो यह होगी कि आखिर इस डिवाइस को कब तक भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लाया जा सकता है।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul news:आज के बैतूल मंडी के भाव

बैतूल: कृषि उपज मंडी समिति बडोरा द्वारा आज, दिनांक 04 जनवरी 2025,...

फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ जाने कैसे ले |Free Silai Machine Yojana

Free Silai Machine Yojana : देश के बेरोजगार नागरिकों के लिए रोजगार...