वैश्व महिला इकाई से मनाया महिला दिवस
Womens day: बैतूल। महिला दिवस पर वैश्व महिला इकाई ने गरीब महिलाओं और बच्चों को कपड़े वितरित कर उनके साथ महिला दिवस मनाया। इस दौरान वैश्व महिला इकाई बैतूल की सदस्य नूतन लुहाडिय़ा (जैन) का जन्म दिन था। सभी महिलाओं ने उनका केक काटकर जन्मदिन मनाया और उनको शुभकामनाएं दी।
वैश्व महिला इकाई बैतूल ने विद्या सागर रेंसीडेंसी प्रताप वार्ड में जरूरतंद महिलाओं और बच्चों को कपड़े, चप्पल, जूते और फल वितरित किए। उनके साथ समय बिताकर उनके हालचाल जाने। इस मौके पर श्रीमती राखी खण्डेलवाल, श्रीमती अमिता गुप्ता, श्रीमती आभा गर्ग, श्रीमती नूतन लुहाडिया, श्रीमती माधुरी खण्डेलवाल, श्रीमती अंजना खण्डेलवाल, श्रीमती सुनीता खण्डेलवाल, श्रीमती सरिता खण्डेलवाल सहित वैश्य महिला इकाई की अन्य सदस्य मौजूद थीं। सभी ने एक-दूसरे को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
Leave a comment