Home बैतूल आस पास College Students News – छात्रों ने सरकारी कालेज में लगाया ताला
बैतूल आस पास

College Students News – छात्रों ने सरकारी कालेज में लगाया ताला

बीएससी सेकेंड ईयर की पूरी क्लास को फेल करने से लिया निर्णय

मुलताई – -College Students News – सरकारी कॉलेज में छात्रों ने आज ताला लगा दिया। छात्रों का कहना है कि बीएससी सेकंड ईयर की पूरी क्लास को फेल कर दिया गया है एवं कॉलेज में जब ज्ञापन सौंपने आए तो ज्ञापन लेने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था, जिसको लेकर तालाबंदी की गई है। छात्र-छात्राओं द्वारा एबीवीपी के नेतृत्व में आंदोलन किया जा रहा है।

कापी में लिखने के बाद भी किया फेल(College Students News)

छात्रों ने बताया की कॉपी में लिखने के बाद भी फेल किया गया है यहा तक की पढऩे वाले टॉपर बच्चे भी परिणाम में फेल है, यह परिणाम अत्यंत ही दुखी कर देने वाला है। इससे बच्चो का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। इससे यह प्रतीत होता है की यूनिवर्सिटी द्वारा लापरवाही से जांच की गई जिसके चलते सभी छात्र फेल हो गए। छात्रों ने बताया की इस वर्ष 2021-22 में उनका वीएनएस कालेज बंद हो जाने के कारण सभी विद्यार्थियों को शासकीय महाविद्यालय मुलताई में स्थनान्तरित कर दिया गया। कालेज बंद होने एवं देरी से हुए स्थानांतरण के कारण सभी विद्यार्थियों की कक्षाएं नहीं लग पायी, जिससे इस वर्ष बीएससी द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं रहा। इसके बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस पूरे मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

भविष्य से किया जा रहा खिलवाड़(College Students News)

सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया एवं समस्या के समाधान होने तक वे ताला नहीं खुलने की बात कह रहे हैं। एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महक कासलेकर, जिला सोशल मीडिया प्रमुख गौरव घाघरे, परिसर अध्यक्ष विशाल नरवरे, नगर मंत्री दीपेन्द्र पठाडे, परिसर मंत्री प्राची कडुकार सहित अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News – थैली मेरी सहेली पोस्टर का किया विमोचन

Betul News – बैतूल – महावीर इंटरनेशनल बैतूल संकल्प द्वारा विश्व पर्यावरण...

Swimming Championship – नीमच में है राज्य स्तरीय स्विमिंग चैम्पियनशिप

Swimming Championship – बैतूल – मध्यप्रदेश स्वीमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 51...

Betul News – जन्मदिन पर स्व. विनोद डागा को किया याद

Betul News – बैतूल – पूर्व विधायक एवं जिले के लोकप्रिय कांग्रेस...