तहसील कार्यालय में जाकर की शिकायत
Worried: चिचोली। नगर मुख्यालय पर यूरीया नहीं मिलने से नाराज किस आज बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचे यहां पर किसानों ने तहसीलदार से यूरिया खाद नहीं मिलने की शिकायत की! इसके बाद तहसीलदार ने इस समस्या को लेकर समिति प्रबंधक से जानकारी लेकर उन्हें दो दिन बाद खाद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के मुताबिक नगर मुख्यालय की गोंडवाना विर्पणन समिति सुबह बड़ी संख्या में किसान यूरिया खाद लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन समिति प्रबंधक द्वारा पास मशीन में आवक दर्ज नही का हवाला देकर किसानों को रवाना किया गया जिसके बाद बड़ी संख्या में किसान तहसील कार्यलय पहुंचे। किसानों ने बताया कि नगर मुख्यालय की प्राइवेट दुकानों पर भी यूरिया उपलब्ध नहीं है इसके साथ ही सहकारी संस्था गोंडवाना समिति में भी यूरिया की किल्लत बनी हुई है।
Leave a comment