Monday , 7 October 2024
Home देश New Kia Sonet – न्यू किआ सोनेट 4 एयरबैग हुई लॉन्च, क्या है इसकी कीमत
देश

New Kia Sonet – न्यू किआ सोनेट 4 एयरबैग हुई लॉन्च, क्या है इसकी कीमत

New Kia Sonetनई सोनेट के बेस मॉडल की कीमत 7.80 लाख (शोरूम) है। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाईट, टाटा नेक्सॉन, रेनो काइगर और मारुति ब्रेजा से रहता है।

किआ ने भारतीय बाजार में सॉनेट का नया एडिशन (औरोक्स एडिशन) लॉन्च किया है। इसे सॉनेट के एक्स – लाइन वेरिएंट से नीचे रखा जाएगा। नई किआ सोनेट में कुछ कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं। इसे कुल चार वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

नई किआ सोनेट को 4 कलर ऑप्शन वाईट, ग्रे, सिल्वर और ब्लैक में खरीदा जा सकता है। आउटगोइंग मॉडल के मुकाबला इसके डिजाइन पार्ट्स में बदलाव किए गए हैं। अब ये कार स्पोर्टी स्टाइल में आती है। इसमें नई स्किड प्लेट, ग्रिल में अलग स्टाइल दिया गया है. ये एसयूवी 16 इंच के डायमंड कट अलॉय वील्स, एलइडी हेडलैंप और एलइडी टेल लाइट्स के साथ आती है।

नई किआ सोनेट का केबिन | New Kia Sonet

इस एसयूवी में अंदर की तरफ डुअल टोन कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कंट्रोल माउंट के साथ स्टीयरिंग वील, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी और पुश बटन मिलता है। कार में इंफोटेनमेंट के लिए 8 इंच की यूनिट भी दी गई है, जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है।

सीट्रॉन ईसी एयरक्रॉस – 3 पहली बार आई नजर, कब होगी भारत में लॉन्च?

इस कार में सेफ्टी के लिए ब्रेक असिस्ट, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), हिल स्टार्ट असिस्ट, वीइकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, 4 एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

नई किआ सोनेट का इंजन | New Kia Sonet

सोनेट के नए एडिशन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों का ऑप्शन मिलता है। इसकी 1.0 लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ मैनुअल और डुअल क्लच गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। वहीं डीजल इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है।

नई किआ सोनेट की कीमत

किया सोनेट औरोक्स एडिशन की कीमत 11.85 लाख से शुरू होती है और 13.45 लाख तक जाती है।

1.0 लीटर पेट्रोल और डुअल क्लच ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 12.39 लाख है।

1.5 लीटर डीजल मैनुअल मॉडल की कीमत 12.65 लाख रुपये है।

1.5 लीटर डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13.45 लाख है। ये कीमतें एक्स – शोरूम के हिसाब से हैं।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Indian Railways | रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वेटिंग टिकट कैंसलेशन चार्ज को लेकर हुआ बदलाव 

जाने अब काटेंगे कितने रूपये  Indian Railways – भारतीय रेलवे ने यात्रियों...

Gold Silver Rate Today | आज सोना हुआ सस्ता तो चांदी हो गई महंगी 

जाने आज के ताजा रेट  Gold Silver Rate Today – आज, यानी...

NEET UG Admit Card | नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी!

NEET UG Admit Card – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित होने...

Supreme Court | स्त्रीधन पर नहीं पति का कंट्रोल – सुप्रीम कोर्ट

यह महिला की पूर्ण संपत्ति, मर्जी से खर्च करने का हक Supreme Court...