New Kia Sonet – नई सोनेट के बेस मॉडल की कीमत 7.80 लाख (शोरूम) है। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाईट, टाटा नेक्सॉन, रेनो काइगर और मारुति ब्रेजा से रहता है।
किआ ने भारतीय बाजार में सॉनेट का नया एडिशन (औरोक्स एडिशन) लॉन्च किया है। इसे सॉनेट के एक्स – लाइन वेरिएंट से नीचे रखा जाएगा। नई किआ सोनेट में कुछ कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं। इसे कुल चार वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।
नई किआ सोनेट को 4 कलर ऑप्शन वाईट, ग्रे, सिल्वर और ब्लैक में खरीदा जा सकता है। आउटगोइंग मॉडल के मुकाबला इसके डिजाइन पार्ट्स में बदलाव किए गए हैं। अब ये कार स्पोर्टी स्टाइल में आती है। इसमें नई स्किड प्लेट, ग्रिल में अलग स्टाइल दिया गया है. ये एसयूवी 16 इंच के डायमंड कट अलॉय वील्स, एलइडी हेडलैंप और एलइडी टेल लाइट्स के साथ आती है।
नई किआ सोनेट का केबिन | New Kia Sonet
इस एसयूवी में अंदर की तरफ डुअल टोन कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कंट्रोल माउंट के साथ स्टीयरिंग वील, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी और पुश बटन मिलता है। कार में इंफोटेनमेंट के लिए 8 इंच की यूनिट भी दी गई है, जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है।
सीट्रॉन ईसी एयरक्रॉस – 3 पहली बार आई नजर, कब होगी भारत में लॉन्च?
इस कार में सेफ्टी के लिए ब्रेक असिस्ट, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), हिल स्टार्ट असिस्ट, वीइकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, 4 एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।
नई किआ सोनेट का इंजन | New Kia Sonet
सोनेट के नए एडिशन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों का ऑप्शन मिलता है। इसकी 1.0 लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ मैनुअल और डुअल क्लच गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। वहीं डीजल इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है।
- Also Read – Hair Care Tips – उम्र से पहले सफेद होने लगे हैं आपके बाल? इन सुपरफूड्स को करे अपनी डाइट मे शामिल
नई किआ सोनेट की कीमत
किया सोनेट औरोक्स एडिशन की कीमत 11.85 लाख से शुरू होती है और 13.45 लाख तक जाती है।
1.0 लीटर पेट्रोल और डुअल क्लच ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 12.39 लाख है।
1.5 लीटर डीजल मैनुअल मॉडल की कीमत 12.65 लाख रुपये है।
1.5 लीटर डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13.45 लाख है। ये कीमतें एक्स – शोरूम के हिसाब से हैं।
Source – Internet
Leave a comment