बोले तीन दिनों से हो रहे हैं परेशान
Worried: बैतूल। खाद के लिए किसान खासे परेशान नजर आ रहे हैं। जिला मुख्यालय पर हमलापुर स्थित एमपी स्टेट एग्रो में खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें लग रही है। किसानों ने कहा कि वह दो से तीन दिनों से लगातार आ रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है।
एक रैक से मिलते हैं 2 हजार बैग
वहीं समिति प्रबंधक दीनानाथ बेंडे का कहना है कि जिले में खाद का एकमात्र यहां पर कैश काउंटर है इसलिए सभी ब्लाकों से किसान यहां पर खाद लेने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि खाद पर्याप्त मात्रा में है और किसानों को नंबर के आधार पर खाद उपलब्ध भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि रैक लगती है तो उसमें से 5 प्रतिशत करीब 2 हजार बैग के आसपास समिति को मिलते है।
जिले भर से आते हैं किसान
पूरे जिले से सोसायटी में किसान आते हैं इस कारण खाद कम होने के कारण पूर्ति नहीं होती है। प्रति एकड़ 2 बोरी यूरिया 1 बोरी डीएपी और 1 बोरी एसएसपी डलना चाहिए। जिनको लगती है उनको ही देते हैं। काउंटर पर लाइन में जो आता है उसको खाद मिल रही है। इधर किसान जितेंद्र सोलंकी मांडवी मोहित डिंडोरे बिहरगांव, एवं दीपचंद पारधे कुम्हारिया ने बताया कि वह तीन दिनों से आ रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है जबकि वर्तमान में यूरिया और डीएपी की अत्यंत आवश्यकता है।
हर वर्ष होती है परेशानी
किसानों ने कहा कि विभाग को समय रहते खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहिए लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से हर साल किसान परेशान होते हैं और जरूरत के समय उन्हें खाद नहीं मिल पाती है। किसानों ने कहा कि वर्तमान में उन्हें गेहूं की फसल के लिए खाद की आवश्यकता है, खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं।
Leave a comment