झल्लार – Ration Dukaan – आदिम जाति सहकारी समिति झल्लार का कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस(IAS Amanbeer Singh Bains) ने औचक निरीक्षण किया तो हड़कम्प मच गया था। कलेक्टर(Collector) ने राशन दुकान में कार्ड धारकों की संख्या और दुकान का स्टाक भी देखा। इस दौरान सेल्समेन से कार्डधारकों की संख्या, उन्होंने कितना अनाज लिया है और वर्तमान में कितना अनाज बाकी है से संबंधित स्टाक भी चैक किया। इसके अलावा कलेक्टर ने तौल कांटे की सील भी चेक की। इसी दौरान एक कट्टी का तौल भी किया गया।
ये भी पढ़ें – Betul Accident News – खड़े ट्रक में घुसी बाईक से 1 की मौत, 2 घायल
इस मौके पर संबंधित अधिकारियों को स्टॉक रखने और समय रहते अनाज वितरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर को कर्मचारियों-फूड इंस्पेक्टर द्वारा अनाज वितरण मशीन की सर्वर समस्या से भी अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से कलेक्टर ने पूछा कि आपको प्रतिमाह राशन दुकान से राशन मिलता है या नहीं। यदि मिलता है तो कितना मिलता है? उन्होंने कहा कि आप लोगों को 9 किलो चावल और 1 किलो गेहूं मिल मिलना चाहिए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि चावल अधिक मात्रा में देने और गेहूं कम मात्रा में दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने गेहूं अधिक मात्रा में दिए जाने की गुहार लगाई है।
इनका कहना…
जो स्टाक पंजी है उसमें उल्लेख ही नहीं है कि एमडीएम कितना राशन है मिसिंग है। दूसरा वहां पर रिपोर्ट के अनुसार 11 हजार किलो चावल पड़ा हुआ है। वितरण में विलंब इसलिए है कि बोला जा रहा है कि दिसम्बर का चावल पहुंचा नहीं है। दोनों ही मामले आपत्तिजनक है और इसमें नोटिस जारी कर जांच करवाएंगे। इसके अलावा डीएसओ को भेजकर भी जांच करवाई जाएगी।
Leave a comment