गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरबजीत सिंघ बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में हुए शामिल, दादा के आशीर्वाद से वटवृक्ष की तरह उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा संस्थान: जितेंद्र पेसवानी
Srushti Computers – बैतूल – माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से संबद्ध सृष्टि कंप्यूटर एजुकेशन संस्थान में सोमवार को दादा माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संचालक जितेंद्र बंटी पेसवानी ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरबजीत सिंघ अहलूवालिया उपस्थित रहे।
आजादी में दिया योगदान | Srushti Computers
सरबजीत सिंघ द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उन्होंने दादा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा सबसे बड़ी भक्ति राष्ट्रभक्ति एवं सबसे बड़ी सेवा समाज सेवा होती है। उन्होंने कहा माखनलाल चतुर्वेदी जी एक सच्चे देशभक्त प्रसिद्ध कवि लेखक एवं पत्रकार रहे हैं। देश की आजादी में भी दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी का एक विशेष योगदान रहा है।
Also Read – Karni Sena Maha Mantri – करणी सेना क्षत्राणी इकाई की प्रदेश महामंत्री बनी रंजीता परमार
पुण्यतिथि पर किया याद | Srushti Computers
सृष्टि कंप्यूटर एजुकेशन बैतूल के संचालक जितेंद्र कुमार पेसवानी ने माखनलाल चतुर्वेदी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ऐसी महान पुण्य आत्मा के नाम पर स्थापित है जिन्होंने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हीं के स्मरण में 30 जनवरी को पूरे देश में उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है। श्री पेसवानी ने कहा कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी का आशीर्वाद है कि सृष्टि कंप्यूटर संस्थान आज बैतूल जिले में एक वट वृक्ष के रूप में फल फूल रहा और उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।
यह थे मौजूद | Srushti Computers
पुण्यतिथि कार्यक्रम में विजय मालवीय,जागृति सरसोदे, सुषमा बारस्कर, प्रीति जैन, साक्षी माथनकर, वर्षा मन्नासे, दिव्या मंगुलकर, उर्वशी धोटे, रविना सिसोदिया, नितिन पवार, प्रशांत शुक्ला, द्वारिका बारासकर सहित सृष्टि कंप्यूटर एजुकेशन के छात्र – छात्राए उपस्थित थे।
Leave a comment