पीएम आवास का निर्माण कार्य रूका होने पर शुरू की हड़ताल
Hunger Strike – आठनेर – विकास खंड की ग्राम पंचायत ऐनखेड़ा के गांव खापा का हितग्राही हीरालाल पातुलकर पट्टे की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा। ग्राम पंचायत ऐनखेड़ा में विगत वर्ष में 10 प्रधानमंत्री आवास पास हुए थे। इसमें से 8 आवास बन चुके हैं, एक आवास का निर्माण कार्य चालू है और हीरालाल पातुलकर का निर्माण कार्य रुका हुआ है।
मकान बनाने की मांग | Hunger Strike
2 दिन पूर्व हीरालाल पातुलकर ने आवेदन तहसील कार्यालय में उचित कार्यवाही के लिए दिया था। उसकी मांग का निराकरण नहीं होने पर वह कल से भूख हड़ताल पर बैठने की सूचना प्रशासन को दी गई थी। एकमात्र चयनित हितग्राही ने निर्माणाधीन मकान के समीप उसका मकान बनाने की मांग कर रहा है। उसका आरोप है कि जिस प्रकार वह निर्माणाधीन मकान निर्मित हो रहा है उसी तरह मुझे भी मकान बनाने दिया जाए। शासन की योजना का लाभ आपसी रंजिश के कारण मुझे नहीं दिया जा रहा है।
- Also Read – Indore Gym News – जिम में एक्सरसाइज कर रहे होटल संचालक की हार्ट अटैक से मौत, पसीना आया और जमीन पर गिरे
भेदभाव का लगाया आरोप | Hunger Strike
मेरे से भेदभाव किया जा रहा है ऐसा आरोप हितग्राही ने लगाया है।हितग्राही ने शासन से शीघ्र निराकरण करने की मांग की है। अन्यथा भूख हड़ताल के कारण किसी भी प्रकार की कोई भी अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत और प्रशासन की होगी?। ग्राम खापा में होली चौक पर विकास यात्रा आज लगभग 1:00 बजे पहुंची थी, लेकिन भूख हड़ताल पर बैठे हीरालाल पातुलकर से बातचीत करना व समस्या का निराकरण करना उचित नहीं समझा गया। शासन की योजना के मंशा अनुसार पात्र हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करना विकास यात्रा का मूल उद्देश्य है जिसे अनदेखा किया गया।
Leave a comment