Betul Accident News – मुलताई – थाना क्षेत्र में चैनपूर हरदौली रास्ते पर शुक्रवार की शाम करीब साढे 7 बजे बाइके सामने जंगली सुअर आ जाने से बाइक सुअर से टकरा गई। इससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | मासूम बालक ने निगला 2 रुपए का सिक्का
बताया जाता है कि चैनपूर निवासी रवि पिता पर्वत 20 साल एवं जगदीश पिता कुंजीलाल 28 साल दोनो एक बाइक पर सवार होकर शुक्रवार शाम साढे 7 बजे हरदौली से मुलताई की ओर आ रहे थे। इस दौरान बाइक के सामने जंगली सुअरों का झुंड आ गया। जिससे टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई दुघर्टना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। इसमें रवि को सिर पर चोट आई है जिन्हें नगर के जिला अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद रवि की हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था।
Leave a comment