Free Silai Machine Yojana : देश के बेरोजगार नागरिकों के लिए रोजगार देने हेतु सिलाई मशीन योजना चलाई गई है। यह योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत चलाई जाती है, जिसे हम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना के नाम से भी जानते हैं। इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना की ही जानकारी देने वाले हैं।
यह योजना गरीब महिलाओं के लिए जारी की गई है, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह योजना केवल महिलाओं के लिए है, बल्कि इसमें पुरुष भी आवेदन कर सकते हैं जो सिलाई का काम जानते हैं। इस योजना के तहत आवेदकों को निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी और साथ ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके बाद, इस योजना के लाभार्थी अपना काम शुरू करके अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं।
इस योजना का प्रमुख लाभ गरीब वर्ग के लोगों को मिलेगा। अगर आपको भी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सिलाई मशीन प्राप्त करनी है, तो आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। आपको इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
सिलाई मशीन योजना पंजीकरण
सिलाई मशीन से काम करने वाले लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो भी नागरिक इस योजना के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें 5 से 15 दिन की प्रशिक्षण दी जाती है। इसके अलावा, प्रशिक्षण लेने वालों को प्रतिदिन ₹500 की राशि भी दी
इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के बाद में व्यक्तियों सिलाई मशीन खरीदने के लिए ₹15000 की राशि प्रदान की जाएगी। यह योजना महिलाओं व पुरुषों दोनो के लिए बनाई गई है। जिससे वे सिलाई मशीन प्राप्त कर अपन स्वयं का व्यापार शुरू कर सके। इस योजना का लाभ यह है की आप सिलाई मशीन से कार्य कर रोजगार प्राप्त कर सकेगे और इसके लिए आपको कही अन्य जगह नहीं जाना होगा।
सिलाई मशीन योजना उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य महिलाओ एवम पुरुष जो सिलाई के कार्य में कुशल कारीगर है उन्हे अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रोत्शाहन करना है। भारत सरकार उद्देश्य है जो देश के बेरोजगार नागरिक है उन्हे घर बैठे रोजगार दिया जाए इसलिए इस योजना के अंतर्गत निःशुल्क सिलाई मशीन दी जाती है जिससे वह घर में रहकर सिलाई का कार्य कर अपना जीवन स्तर बेहतर बना सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना पात्रता
- जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 साल तक की है वह आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- यह योजना केवल परिवार के एक व्यक्ति को लाभ दे सकेगे।
- इस योजना का लाभ केवल आप एक बार ही ले सकते है।
- वे नागरिक जो किसी राजनैतिक पद पर आसीन है वह पात्र नहीं माने जाएंगे।
सिलाई मशीन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- चालू मोबाइल नंबर
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र आदि।
अगर आपके पास भी दिए हुए सभी दस्तावेज है तो आप भी इस योजना का आवेदन कर सकते हैं।
सिलाई मशीन योजना हेतु आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आप संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
- वेबसाइट के होमपेज पर आवेदन करने के लिए विकल्प दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप अपना आधार कार्ड नंबर और फोन नंबर भरे।
- इसके पश्चात अब आपको ओटीपी प्राप्त होगी उसे दर्ज कर वेरिफाई करे।
- अब आपको कैटेगरी में दर्जी वाली कैटिगरी का चयन करना है और फिर इसका आवेदन फॉर्म में मांगी जानकारी एक एक कर भर देना है।
- आवेदन पत्र में मांगे हुए आवश्यक दस्तावेज आपको अपलोड करना है।
- अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है आपका आवेदन अब पूरा हो जाएगा।
सिलाई के कार्य में रुचि रखने वाले नागरिकों को आज के लेख में पीएम विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना के बारे में बताया है जैसे इस योजना में क्या पात्रता होनी चाहिए साथ में जब आप आवेदन करेगे तो कौनसे दस्तावेजों की जरूरत होगी एवम आवेदन कैसा करते है वह भी अच्छे से समझा दिया है और अब आप आसानी से आवेदन कर सकेगे।
Leave a comment