Arrested: बैतूल। महिला को शादी का झांसा देकर गर्भवती करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि अंकित उईके पिता इंदौर सिंह उईके निवासी मरामझिरी के द्वारा गलत काम किया गया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 41/2025 धारा 69,351(2) भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी गम्भीर अपराध को देखते हुये तत्काल पुलिस टीम का गठन किया जाकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा चन्द घंटों में आरोपी अंकित उईके पिता इंदौर सिंह उईके निवासी मरामझिरी को अभिरक्षा में लिया जाकर गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, एसआई चित्रा कुमरे, एसआई फतेबहादुर सिंह, महिला आरक्षक 191 ललिता, महिला आरक्षक 665 लीमा मसराम, आरक्षक. 355 सोनू सूर्यवंशी की विशेष भूमिका रही है।
Leave a comment