आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल, गंज में की थी चोरी
Arrested: बैतूल। नगर के गंज क्षेत्र की किराना दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि 12 जनवरी को फरियादी लोकेश पिता नरेंद्र हिराणी, उम्र 46 वर्ष, निवासी सिविल लाइन सिंधी कॉलोनी गंज ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी दुकान और जुबेर भाई की दुकान का ताला तोडक़र लगभग 5500 रूपये की चिल्लर चोरी कर ली। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज में अपराध क्र. 14/25 धारा 331(4) 305 बीएनएस का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस ने गोविंद पिता सुखलाल बेरीसाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी बैल बाजार सदर, ईसराइल पिता शेख स्माइल, उम्र 19 वर्ष, निवासी नागपुर नाका जय प्रकाश वार्ड गंज और सुभाष पिता सुखदेव झाड़े, उम्र 45 वर्ष, निवासी देहगुड मंडावी आठनेर को गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की वारदात को स्वीकार किया। आरोपीगणों से 2000 रूपये की नगदी जप्त की गई। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गंज निरीक्षक अरविंद कुमरे, एएसआई किशोरीलाल सल्लाम, प्रधान आरक्षक सचिन, प्रधान आरक्षक संदीप, आरक्षक मनोज, आरक्षक गंजानंद, आरक्षक अनिरुद्ध, आरक्षक नवीन और आरक्षक देवेन्द्र गौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Leave a comment