Illegal excavation: बैतूल। अवैध उत्खनन कर ट्रक से परिवहन की थी। पुलिस ने सूचना मिलने पर ट्रक को जब्त कर थाना प्रांगण में खड़ा करवाया गया है। इस मामले में खनिज विभाग ने कार्यवाही की है। मामला दाभोना का है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया के निर्देशन में थाना प्रभारी आठनेर निरीक्षक श्रीमती बबीता धुर्वे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर बताए गए स्थान पर रवाना किया गया। वहां एक आईसर डम्फर (वाहन क्रमांक:केए06 डी 1693) मुरम से भरा हुआ पाया गया। पुलिस ने वाहन चालक मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद सकिल 26 वर्ष निवासी सिरजगांव, थाना चादुर बाजार से पूछताछ करने पर चालक द्वारा मुरम परिवहन के कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। खनन की वैधानिक अनुमति नहीं पाई गई। वाहन को मय चालक के अभिरक्षा में लिया जाकर थाना परिसर लाया गया। जिला खनन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया, और वाहन को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया। खनन अधिकारी की उपस्थिति में वैधानिक कार्रवाई की गई।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक बबीता धुर्वे, एएसआई दिनेश धुर्वे, आरक्षक कं्र. 384 दिनेश उईके, महिला आरक्षक क्र 689 कचन चौरे, चालक प्रधान आरक्षक कं्र. 241 राकेश चौधरी की भूमिका सराहनीय रही। यिह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a comment