कार सवारों ने कूदकर बचाई जान, कार जलकर हुई खाक
घोड़ाडोंगरी। घोड़ाडोंगरी तहसील के रानीपुर थाने के बंजारीमाई के पास बीती रात करीब 2 बजे कार में अचानक आग लग गई। कार सवारों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना मिलने पर 100 डायल मौके पर पहुंची। 100 डायल के पायलट श्याम वानखेड़े एवं सैनिक मिश्रीलाल गुजरे ने नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने पर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन जब तक कार जलकर खाक हो गई।
देखे वीडियो
रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रानीपुर थाने के बंजारीमाई के पास बीती रात चलती कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार सवारों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। कार में 3 लोग सवार थे। जो सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि आमढाना निवासी अंकित अपने परिजनों के साथ बैतूल जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार में बंजारीमाई के पास आग लग गई।
Leave a comment