जनपद पंचायत आमला में किया अटैच
बैतूल। जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने आमला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत छिपन्या पिपरिया के सचिव रमेश कुरकांजी को निलंबित कर दिया है। जिला पंचायत द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि रमेश कुरकांजी ग्राम पंचायत सचिव छिपन्यापिपरिया, जनपद पंचायत आमला के विरूद्ध महिला कर्मचारी के साथ लैगिक उत्पीड़न की शिकायत दिनांक 28 अगस्त 2024 को इस कार्यालय को प्राप्त हुयी थी।
प्राप्त शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कार्यालय जिला पंचायत बैतूल में गठित महिला आंतरिक परिवार समिति को शिकायत की जाँच सौंपी गई। जिला पंचायत बैतूल की महिला आंतरिक परिवार समिति द्वारा जाँच की कार्यवाही पूर्ण कर जॉच प्रतिवेदन सौंपा गया। जाँच प्रतिवेदन के सभी तथ्यों एवं सभी दस्तावेजों का परीक्षण करने के उपरांत शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाई गई है।
जिसके फलस्वरुप रमेश कुरकांजी ग्राम पंचायत सचिव छिपन्यापिपरिया, जनपद पंचायत आमला के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री कुरकांजी का मुख्यालय जनपद पंचायत आमला नियत किया जाता है। उनको निलंबन अवधि में प्रति कार्य दिवस उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर नियत मुख्यालय पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी ।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
इस आदेश की पुष्टि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला संजीत श्रीवास्तव ने की है।
Leave a comment