Service Meet: मध्य प्रदेश में आईएएस और आईएफएस सर्विस मीट के बाद अब आईपीएस अफसरों की सर्विस मीट का आयोजन होने जा रहा है। यह 7 और 8 फरवरी को भोपाल में आयोजित होगी।
मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में इस सर्विस मीट का उद्घाटन करेंगे। इस दो दिवसीय आयोजन में डीजीपी कैलाश मकवाना समेत सभी आईपीएस अधिकारी अपने परिवार सहित शामिल होंगे।
प्रमुख कार्यक्रम और चर्चाएं
- पहला दिन (7 फरवरी)
- मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए क्राइम कंट्रोल पर स्टडी सेशन।
- पुलिस अफसरों के लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम।
- मॉडल इन्वेस्टिगेशन और मॉडल पुलिस वर्किंग का प्रजेंटेशन।
- उद्घाटन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में, जबकि अन्य सत्र पुलिस ऑफिसर्स मेस में होंगे।
- दूसरा दिन (8 फरवरी)
- कल्चरल एक्टिविटीज (सांस्कृतिक कार्यक्रम)।
- स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में पुलिस अफसरों का हुनर प्रदर्शन।
- प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अफसरों को भी मीट में आमंत्रित किया गया है।
यह सर्विस मीट आधुनिक तकनीकों से अपराध नियंत्रण, पुलिसिंग में सुधार और आपसी समन्वय बढ़ाने पर केंद्रित होगी। साथ ही, इसमें सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों के जरिए पुलिस अधिकारियों को एक अनौपचारिक मंच मिलेगा, जहां वे अपनी प्रतिभा और विचार साझा कर सकेंगे।
source internet… साभार….
Leave a comment