अवैध फर्नीचर कारखाना सील, 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Arrested: बैतूल। वन विभाग ने अवैध फर्नीचर कारखाने पर छापामार कार्यवाही कर उसे सील कर दिया है। वहीं टीम ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2.70 लाख रुपए की अवैध सागौन बरामद की है। मामला जिले के सांवलीगढ़ रेंज के भुर्भुर गांव का है।
26नग लडक़ी, 2 कटर जब्त
मुख्य वन संरक्षक बासु कन्नौजिया और पश्चिम बैतूल वन मंडल के डीएफओ वरुण यादव के निर्देशन में की गई कार्रवाई में 2 क्यूबिक मीटर से ज्यादा सागौन बरामद की गई। टीम ने 8 सागौन के लकड़ी और 48 चिरान समेत कुल 56 नग लकड़ी के साथ 2 कटर मशीनें भी जब्त कीं।
चार आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान चार आरोपियों- मुन्नालाल, सहबलाल, कुंदन और सुंदरलाल को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वन विभाग की टीम ने उन पेड़ों की भी पहचान कर ली है, जिन्हें काटा गया था। सावलीगढ़ के रेंजर इंचार्ज अक्षत जैन के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पश्चिम बैतूल वनमंडल प्रशासन ने बताया कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Leave a comment