Reward: खेड़ीसावलीगढ़ । समीपस्थ ग्राम जीन बोरगांव निवासी रितेश खा के बिटिया गांव स्थित खेत से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खेत में लगी लहसुन की फसल को भरी नुकसान पहुंचाया और रातों रात हजारों रुपए का बीस क्विंटल से भी ज्यादा लहसुन चुरा कर ले गया ।
क्या हुआ?
गांव स्थित खेत से रातों-रात 20 क्विंटल से अधिक लहसुन चोरी हो गया। किसान रितेश खाड़े एक दिन के लिए मेहमान गए थे, उसी दौरान अज्ञात चोरों ने फसल उखाड़कर ले गए।
🔹 किसान की कार्रवाई:
✅ चिचोली थाना में रिपोर्ट दर्ज
✅ चोर की सूचना देने वाले को ₹50,000 का इनाम
✅ सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा
📢 पुलिस और स्थानीय लोगों से अपील:
- यदि किसी को चोरी के संबंध में जानकारी मिले तो किसान या पुलिस को सूचित करें।
- खेतों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
Leave a comment