Wednesday , 12 March 2025
Home Uncategorized Arrested: गौ-तस्करी का प्रयास विफल
Uncategorized

Arrested: गौ-तस्करी का प्रयास विफल

गौ-तस्करी

थाना मोहदा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Arrested: दामजीपुरा/थाना मोहदा पुलिस ने गौ-तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपीगण दो पिकअप वाहनों में छह गौ-वंश (मवेशी) को अमानवीय रूप से बांधकर कत्लखाने (महाराष्ट्र) ले जा रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मवेशियों को मुक्त कराया और वाहन जब्त किए।

स्थान: दामजीपुरा, थाना मोहदा
👮 कार्रवाई: पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गौ-तस्करी के प्रयास को विफल किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह गौ-वंश को मुक्त कराया।

🔹 गिरफ्तार आरोपी:
1️⃣ सुधीर पिता दुर्गेश राठौर (20) – निवासी मोनियाखेड़ा, खंडवा
2️⃣ मनीष पिता मोहनलाल कास्दे (24) – निवासी मोनियाखेड़ा, खंडवा
3️⃣ शाहरुख पिता रहमान खान (27) – निवासी खार, खंडवा

🔹 जब्त वाहन:
🚛 पिकअप MP-10 G-2892
🚛 पिकअप MP-68 G-0755

📢 अपराध विवरण:
➡️ आरोपियों ने छह गौ-वंश को क्रूरता पूर्वक चारों पैर बांधकर और मुंह बंद करके महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाने की कोशिश की।
➡️ थाना मोहदा पुलिस ने 05:00 बजे सुबह कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ लिया।
➡️ अपराध क्रमांक 43/2025 के तहत मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में मामला दर्ज किया गया।

⚖️ आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

🚔 पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

📌 नेतृत्व: थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु प्रसाद मौर्य
📌 टीम सदस्य:

  • प्रआर 327 सचिन माहोरे
  • आर 704 सुरेंद्र धुर्वे
  • आर 661 अमोलक चौहान
  • आर 126 रमेश चौहान
  • चालक प्रआर 630 भारतेन्द्र आरसे
  • डायल-100 चालक गोविंद दास बिल्लौरे
  • रविंद्र बिहारे

बैतूल पुलिस की मुस्तैदी से गौ-वंश की रक्षा संभव हुई।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Diesel theft: डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ी

घोड़ाडोंगरी में ट्रक से 16 सेकेंड में ईंधन गायब Diesel theft: डीजल...

Reward: लहसुन चोरी करने वाले चोर पर किसान ने रखा 50 हजार का इनाम

Reward: खेड़ीसावलीगढ़ । समीपस्थ ग्राम जीन बोरगांव निवासी रितेश खा के बिटिया...

Crop ruined: किसानों की चिंता: टमाटर-गोभी के दाम गिरने से खेतों में फसल बर्बाद

Crop ruined: आठनेर- रसोई में सबसे ज्यादा पसंद करने वाली सब्जी टमाटर...

Holi: सीहोर में 15 मार्च को महादेव की होली

Holi: पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि गमी की होली के...