Wednesday , 3 December 2025
Home Uncategorized Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘थका हुआ सीएम’ बताया
Uncategorized

Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘थका हुआ सीएम’ बताया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘

ईडी की रेड और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सियासत तेज

Politics: पटना। बिहार में हाल ही में हुई ईडी की रेड और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सियासत तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता शक्ति यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “थका हुआ सीएम” करार दिया और आरोप लगाया कि प्रदेश में “रिटायर्ड अधिकारी” शासन चला रहे हैं, जिससे बिहार भ्रष्टाचार के गहरे दलदल में फंस चुका है।

ईडी की छापेमारी और शक्ति यादव के आरोप

पटना में भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के ठिकानों पर ईडी की रेड के बाद शक्ति यादव ने नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और सत्ता में बैठे लोग नियम-कानून को ताक पर रखकर अपने चहेतों को फायदा पहुंचा रहे हैं।

शक्ति यादव के अनुसार,

  • तारिणी दास को पहले उत्तर बिहार का मुख्य अभियंता बनाया गया, फिर सेवा विस्तार दिया गया और भवन निर्माण निगम की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई।
  • यह केवल एक मामला नहीं है, बल्कि कई रिटायर्ड अधिकारियों को बिना कैबिनेट की मंजूरी के दोबारा पदों पर बैठाया जा रहा है।
  • मुख्यमंत्री खुद थक चुके हैं और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं।

भ्रष्टाचार पर सीधा निशाना

यादव ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में जहां भी नजर डालो, वहां भ्रष्टाचार ही दिखता है। उनके अनुसार, मुख्यमंत्री के करीबी मंत्री और अधिकारी ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। ईडी की यह कार्रवाई उन भ्रष्ट नायकों को बेनकाब कर रही है, जो सत्ता के करीब रहकर फायदे उठा रहे हैं।

27 मार्च को हुई छापेमारी

गौरतलब है कि 27 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने चीफ इंजीनियर तारिणी दास के पटना के फुलवारी शरीफ स्थित आवास पर छापा मारा था।

  • इस दौरान उनके घर से आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए।
  • ईडी की टीम ने पूरे घर को घेर लिया था, ताकि कोई भी बाहर न जा सके और न ही अंदर आ सके।

भाजपा और जदयू की प्रतिक्रिया

भ्रष्टाचार के इन आरोपों के बाद विपक्षी दल भाजपा भी सरकार पर हमलावर हो गई है। वहीं, जदयू ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही हैं।

बिहार की सियासत में नया मोड़

यह मामला बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है, क्योंकि विपक्ष लगातार नीतीश कुमार की सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रहा है। अब देखना होगा कि इस छापेमारी के बाद सरकार और प्रशासन की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है।

साभार…

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Abusive comments: हिन्दुओं के देवता पर तेलंगाना सीएम की अभद्र टिप्पणी

पहले बोल चुके हैं कांग्रेस है तो मुसलमान है Abusive comments: हैदराबाद(ई-न्यूज)।...

Bhopal Gas Tragedy: 41 साल बाद भी है जहर जिंदा

तीसरी पीढ़ी तक फैल रहीं बीमारियां, पीड़ितों को अब भी नहीं मिला...

Performance Review: सीएम मोहन यादव का बड़े पैमाने पर विभागीय परफॉर्मेंस रिव्यू जारी

15 दिसंबर के बाद प्रशासनिक सर्जरी के संकेत Performance Review: भोपाल। मुख्यमंत्री...

Alert: कई राज्यों में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, दक्षिण भारत में मौसम बिगड़ा

Alert:नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 72 घंटों के लिए...