किसानों को दिया जाएगा दोगुना मुआवजा
Compensation: बैतूल। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा बैतूल से खंडवा के बीच नई टू-लेन सडक़ के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बैतूल से रोशनी खंडवा तक सडक़ बनाई जाएगी, जिसमें हीवरखेड़ी से गौनीघाट तक 10 किमी. और भैंसदेही क्षेत्र में 50 किमी. का मार्ग निर्माण होगा। कुल 89 किलोमीटर सडक़ का निर्माण होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें किसानों को दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। अनुमान है कि इस चरण में बैतूल में 10 किमी. सडक़ के लिए अधिग्रहण किए जाने वाली जमीन को लेकर लगभग चार करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया जाएगा। एनएचएआई की ओर से अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी कर दी गई है। जल्द ही इस परियोजना के लिए टेंडर और प्रकाशन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।
इस निर्माण कार्य के लिए 260 खसरों की भूमि अधिग्रहण की जाएगी, जिसमें सरकारी और निजी जमीन दोनों शामिल हैं। इससे संबंधित किसानों को चिन्हित किया जा चुका है। कुल मिलाकर 42 हेक्टेयर जमीन इस परियोजना में जाएगी। यह टू-लेन सडक़ भैंसदेही क्षेत्र में लगभग 50 किलोमीटर तक फैली होगी, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर सडक़ सुविधा और आवागमन की सुविधा मिलेगी। यह परियोजना क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है और इसके पूर्ण होने के बाद बैतूल से खंडवा तक का सफर काफी आसान और तेज़ हो जाएगा।
Leave a comment