सिगरेट जलाने से रोका तो भड़के युवक
बैतूल:गंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद जानलेवा हमले में तब्दील हो गया। गुरुवार की रात कालापाठा इलाके में स्थित रश्मि फ्यूल पेट्रोल पंप पर तीन युवक बाइक से आए और वहीं खड़े होकर सिगरेट जलाने लगे। जब पेट्रोल पंप के मालिक निशांत तिवारी ने उन्हें सिगरेट जलाने से रोका, तो उनमें से एक युवक ने चाकू निकाल लिया और उन पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान निशांत तिवारी को हाथ में चोट आई। बीच-बचाव करने आए उनके भतीजे पूर्वांश तिवारी पर भी युवकों ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों और पंप कर्मचारियों ने दोनों को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद निशांत तिवारी को छुट्टी दे दी गई, लेकिन पूर्वांश की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है।
देखे सीसीटीवी फुटेज
घटना की जानकारी मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं, जिनमें हमले की पूरी घटना कैद हुई है। थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि तीनों आरोपी बाइक से आए थे और सिगरेट जलाने को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने हमला किया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और दो युवकों की पहचान भी कर ली गई है। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
पेट्रोल पंप कर्मचारी अंकित चौधरी ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों युवक सिगरेट जलाने के लिए रुके थे, और मना करने पर उन्होंने अचानक हमला कर दिया। फिलहाल पूरे इलाके में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।
Leave a comment