स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले
बैतूल: सीएमएचओ डॉक्टर रविकांत उईके के तबादले के बाद अब बैतूल में नए सीएमएचओ की पदस्थापना हुई है। संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल ने कल आदेश जारी किए हैं । जिसमें डॉक्टर मनोज कुमार हुरमाडे को बैतूल का नया सीएमएचओ बनाया गया है ।वर्तमान में डॉक्टर हुरमाडे जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी भोपाल में पदस्थ थे। जल्द ही डॉक्टर हुरमाडे बैतूल में कार्यभार संभालेंगे।
डॉ हुरमाडे तीसरी बार बैतूल आ रहे हैं सबसे पहले उनकी पद स्थापना 1998 में हुई थी, इस दौरान उन्होंने सावलमेंढ़ा,सेहरा में सेवाएं देने के बाद दस साल तक वे आठनेर में बीएमओ रहे।इसके बाद उनका तबादला हो गया था।फिर उनकी पदस्थापना डीएचओ के पद पर भी पदस्थ हुई और 6 माह तक वे बैतूल में पदस्थ रहे । डॉ हुरमाडे ने बताया कि जल्द ही बैतूल में प्रभार लेंगे । वर्तमान में बैतूल में डॉ राजेश परिहार जो की डीएचओ के पद पर पदस्थ थे उन्हें सीएमएचओ का प्रभार दिया गया था। अब नए सीएमएचओ के रूप में डॉक्टर मनोज कुमार हुरमाडे नए सीएमएचओ होंगे।
                                                                                                                                
				            
				            
				            
				            
                            
                                        
                                        
				            
				            
				            
				            
			        
			        
			        
			        
Leave a comment