Thursday , 1 January 2026
Home बैतूल आस पास Action:स्विफ्ट कार में 63 लीटर अवैध शराब पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार
बैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Action:स्विफ्ट कार में 63 लीटर अवैध शराब पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

बरेठा-घोड़ाडोंगरी रोड पर आबकारी की बड़ी कार्रवाई

बैतूल। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत 8 जून को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कलेक्टर के आदेशानुसार और जिला आबकारी अधिकारी अंशुमान सिंह चढ़ार के निर्देशन में आबकारी वृत्त शाहपुर में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान बरेठा से घोड़ाडोंगरी मार्ग पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार को रोका गया।

कार की तलाशी लेने पर उसमें सवार बैतूल निवासी तनिष्क पिता स्व. कनिष्क नामदेव, निवासी राजेंद्र वार्ड, और नैतिक पिता वकील ठाकुर, निवासी रामनगर, के कब्जे से देशी और विदेशी मदिरा के अलग-अलग ब्रांड की कुल 07 पेटियों में 63 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। बरामद शराब और वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।

आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक गौरव पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार देवांगन, पूजा मालवीय एवं आरक्षक सत्येंद्र सिकरवार, भगवंत बारस्कर, अक्षय हुरडे, पूजा शर्मा, कुसुम धुर्वे सहित होमगार्ड सैनिक सुनील, योगेश और विजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आबकारी विभाग को आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह जानकारी भी मिली है कि वे नर्मदापुरम जिले से शराब लाकर बैतूल शहर में अवैध रूप से बेचने वाले गिरोह से जुड़े हैं। इस गिरोह के अन्य संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Crime news:बडोरा में ढाबे के सामने दोस्तों के विवाद में चले चाकू

दो घायल, एक युवक की हालत गंभीर, भोपाल किया रेफर बैतूल। बडोरा...

Betul news:पैथालॉजिस्ट 5 से 6 हजार रु. में लैब को दे रहे सिग्रेचर

बिना पैथालॉजिस्ट के भगवान भरोसे चल रही हैं जिले में कई लैब...

बैतूल बाजार नगर परिषद की महिला और पुरुष कर्मचारी के शव कुएं में मिले

कल रात से थे दोनों लापता,परिजनों ने पुलिस में की थी शिकायत...

Betul news:स्कूल के पीछे पेड़ पर छात्र का शव लटका मिला

क्षेत्र में मचा हड़कंप चोपना। क्षेत्र के शक्तिगढ़ हाई स्कूल के पीछे...