Friday , 2 January 2026
Home Uncategorized Betul news:बैतूल रेलवे स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग
Uncategorized

Betul news:बैतूल रेलवे स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग

दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा

बैतूल :रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लूप लाइन में खड़ी कोयले से भरी एक मालगाड़ी के कई वैगनों से अचानक धुआं उठने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मालगाड़ी के तीन से चार डिब्बों से लगातार धुआं निकलता देख रेलवे कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी, जिसके बाद रेलवे प्रबंधन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोयले में स्वतः सुलगने (Self Ignition) की प्रक्रिया के कारण यह आग लगी। हालांकि आग ज्यादा विकराल नहीं थी, लेकिन अगर समय रहते दमकल की टीम मौके पर नहीं पहुंचती, तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था। दमकलकर्मियों ने तेजी से मोर्चा संभालते हुए आग पर नियंत्रण पाया और फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बताई जा रही है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, और मुख्य रेल परिचालन पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि मालगाड़ी स्टेशन की लूप लाइन में खड़ी थी। इससे अन्य ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रही।

रेलवे विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोयले में आग लगने की असली वजह क्या रही और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है। इससे संबंधित सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि कोयला परिवहन के दौरान सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Harsh words: भाजपा के दिग्गज मंत्री के बिगड़े बोल

मीडियाकर्मी से मंत्री द्वारा की अभद्रता पर भाजपा की कार्यवाही का इंतजार...

Betulwani Exposed: कब होगी बैतूल पर नजरें इनायत रेलवे मंत्रालय की?

प्रदेश के अन्य जिलों में ट्रेनों के स्टापेज पर हो रहे आदेश...

Sign: प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर बंधा काला धागा: आस्था, साधना और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक

Sign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल...

Housefull: नए साल पर कान्हा टाइगर रिजर्व में सैलानियों की रिकॉर्ड भीड़

4 जनवरी तक जंगल सफारी हाउसफुल Housefull: मंडला। नए साल और शीतकालीन...