गिरोह बनाकर कुंवारे लड़के को फंसाकर करते थे ठगी
Arrested: बैतूल। शादी करने और उसके बाद जेवर सहित नगदी लेकर फरार हो जाने वाली लुटेरी दुल्हन को बैतूल पुलिस ने आज हरदा से गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों ने 1 लाख 40 हजार 500 रुपए की ठगी की थी। दुल्हन के गिरोह के साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।
सुनियोजित की थी ठगी
पुलिस ने बताया कि 8 सितम्बर 2024 को फरियादी राजेश मंसुरिया पिता लक्ष्मीनारायण मंसुरिया, उम्र 34 वर्ष, निवासी हाटपिपलिया, जिला देवास द्वारा थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 30 अगस्त 2024 को सुरेन्द्र यादव नामक व्यक्ति द्वारा उसके साले धर्मेन्द्र बागवान की शादी सीमा यादव नामक युवती से कराने का झांसा देकर बैतूल बुलाया था। बैतूल आने पर सुरेन्द्र यादव ने उसे अपने अन्य साथियों राजा उर्फ चन्द्रशेखर, सावित्री अहाके के साथ मिलवाया, जिन्होंने फरियादी को कालापाठा स्थित रमेश सूर्यवंशी के घर ले जाकर राजेश यादव, जिया यादव एवं युवती सीमा यादव से मिलवाया। युवती का फर्जी आधार कार्ड दिखाकर भरोसा दिलाया गया और शादी तय करने के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की गई। फरियादी ने 1 लाख नगद एवं 40,500 फोन पे के माध्यम से सुरेन्द्र यादव को दे दिए।
चमका देकर फरार हो गई थी दुल्हन
इसके बाद बैतूल कोर्ट के समीप एक वकील से लिव-इन रिलेशनशिप एग्रीमेंट तैयार कराया गया और सीमा यादव व धर्मेन्द्र बागवान के बीच समझौता करवाया गया। विवाह की पुष्टि हेतु युवती को सोने का मंगलसूत्र एवं चांदी की पायल भी पहनाई गई। लेकिन वापसी के दौरान चिरापटला के पास स्थित शंकर ढाबा पर युवती ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर मौके से एक युवक के साथ स्कूटी पर फरार हो गई।
पुलिस ने गिरोह को किया था गिरफ्तार
फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना गंज में अपराध क्रमांक 314/24, अंतर्गत धारा 318(4), 3(5) बीएनएस 2023 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विस्तृत विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के सदस्य सुरेन्द्र उर्फ बहू पिता रामकिशन यादव, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम नांदा, थाना भीमपुर, रमेश पिता सुकु सूर्यवंशी, उम्र 63 वर्ष, निवासी आर.डी. पब्लिक स्कूल के पीछे, कालापाठा, बैतूल, सावित्री पति रामशंकर अहाके, उम्र 30 वर्ष, निवासी अर्जुन नगर, बैतूल, राजेश पिता बद्रीप्रसाद अहिरवार, उम्र 32 वर्ष, निवासी साई फॉर्च्यून, इटारसी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं आज बैतूल ने हरदा से लुटेरी दुल्हन जिया उर्फ जिज्ञासा पति राजेश अहिरवार, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम रहटगांव, जिला हरदा एवं एक विधि विरुद्ध बालिका (नाबालिग), जो घटना के बाद से फरार थी को भी हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सरविंद धुर्वे, उप निरीक्षक रणधीर सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रामदास, महिला प्रआर भारती, संध्या, गीता, महिला आरक्षक प्रियंका, रूपाली, शकुन, आरक्षक नवीन रघुवंशी, रवि कौशल, अनिरुद्ध, साइबर सेल से आरक्षक बलराम एवं राजेन्द्र धाड़से की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a comment