यातायात व्यवस्था सुधारने नपा ने की थी व्यवस्था
Betul news: बैतूल। शहर के सबसे व्यस्ततम व्यवसायिक क्षेत्र कोठीबाजार के सीमेंट रोड पर अव्यवस्थित यातायात को सुधारने के लिए नगर पालिका ने इस मार्ग पर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किए थे और इन वाहनों का प्रवेश सीमेंट रोड पर ना हो इसको लेकर सडक़ के जयप्रकाश चौक वाले छोर पर पाइप लाकर बैरिकेटिंग व्यवस्था की गई थी जिसके चलते सीमेंट रोड की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार आया था। गत रात्रि कुछ आसामाजिक तत्वों ने बेरिकेटिंग के लिए लगाए गए पाइपों में से एक पाइप चुरा लिया है जिसके कारण अब यातायात व्यवस्था फिर से बिगडऩे लगी है। इस मामले में नगर पालिका पुलिस में शिकायत दर्ज करा रही है।
पहले भी चुरा चुके हैं पाइप
सीमेंट रोड पर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित करने के लिए की गई व्यवस्था की कई व्यापारियों ने सराहना की थी और इस व्यवस्था में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन कुछ व्यापारी दबी जुबान से बता रहे हैं कि पाइप हटवाने में कुछ उन व्यापारियों की भूमिका हो सकती है जिनके यहां सामान लाने के लिए माल वाहक वाहन अंदर आते थे और उन्हें अब दिक्कत हो रही थी। ऐसे में कुछ ऐसे ही व्यापारी इस तरह का कार्य कर सकते हैं, क्योंकि इसके पहले भी ऐसा किया जा चुका है।
सीसीटीवी फुटेज से होगी जांच
सीमेंट रोड पर पाइप चुराने की घटना को लेकर नगर पालिका काफी गंभीर दिखाई दे रही है। सीएमओ सतीष मटसेनिया ने सांध्य दैनिक बैतूलवाणी से चर्चा में बताया कि जिसने भी यह कृत्य किया है बहुत ही गलत है। इस मामले में पुलिस को पत्र भेजा जा रहा है। जिसमें मांग की जा रही है कि संबंधित क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जाए और जिस भी व्यक्ति ने यह कृत्य किया है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। कोतवाली टीआई रविकांत डहेरिया ने बताया कि शिकायत आने पर कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment