Friday , 1 August 2025
Home Uncategorized Arrested: जिम ट्रेनर अमन खान महिला से करता था अश्लील हरकत
Uncategorized

Arrested: जिम ट्रेनर अमन खान महिला से करता था अश्लील हरकत

जिम ट्रेनर अमन खान महिला से

जबरन धर्मांतरण का आरोप, ट्रेनर गिरफ्तार

Arrested: जबलपुर: जबलपुर शहर के आधारताल क्षेत्र स्थित साईं फिटनेस जिम में काम करने वाली एक युवती ने जिम ट्रेनर अमन खान पर अश्लील हरकतें, गाली-गलौज, और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया


👩‍💼 पीड़िता की आपबीती: “बेड टच करता था, धमकाता था”

शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि उन्होंने दो माह पहले रिसेप्शनिस्ट के रूप में जॉइनिंग की थी। जिम में अमन खान ट्रेनर के तौर पर काम करता था।

“वह प्रैक्टिस के दौरान बेड टच करता था। मना करने पर गालियां देता और धमकाता था कि जिम आना बंद करवा दूंगा। मैंने जब शिकायत की, तो उसने मुझ पर धर्म बदलने का दबाव बनाना शुरू किया।”
पीड़िता के अनुसार, अमन अपने धर्म के फायदे गिनाता और कहता, “हमारा धर्म अपनाओगी तो बहुत फायदा होगा।”


🔥 थाने का घेराव, गिरफ्तारी की मांग

इस मामले को लेकर पीड़िता हिंदू टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार देर रात आधारताल थाने पहुंची।

  • संगठन के सदस्यों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव किया।
  • थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने समझाइश देकर भीड़ को शांत किया और अमन की गिरफ्तारी के लिए जिम और घर पर दबिश दी।

कुछ देर बाद सूचना मिली कि अमन जिम में सामान उठाने पहुंचा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।


🧾 आरोपी की पहचान और धोखे की बात

हिंदू टाइगर फोर्स के मुकेश रजक ने बताया कि आरोपी का असली नाम अमन खान है, लेकिन वह जिम में ‘अमन राज’ नाम से लड़कियों से पहचान बनाता था

“यह पहली बार नहीं है, कई लड़कियां उसके डर से पहले ही जिम छोड़ चुकी हैं।” – संगठन का आरोप।


🚫 महिला ट्रेनर नहीं, तो जिम बंद हों: संगठन की मांग

संजना विश्वकर्मा, जो संगठन से जुड़ी हैं, ने प्रशासन से मांग की:

“जहां महिला ट्रेनर उपलब्ध नहीं हैं, उन जिमों को बंद किया जाए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह अनिवार्य किया जाना चाहिए।”


👮‍♂️ पुलिस का बयान

थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने पुष्टि की कि आरोपी के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं और धर्मांतरण कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है और अन्य संभावित पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul news: जिला अस्पताल में आए दो नए शव वाहन

108 एम्बुलेंस की तरह नि:शुल्क चलेेगे वाहन Betul news: बैतूल। शव ले...

Trip postponed: भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित

Trip postponed: श्रीनगर | कश्मीर घाटी में लगातार हो रही भारी बारिश...

Respect: सिकलसेल मित्रों का हुआ सम्मान

समाज में जागरूकता के लिए करेंगे कार्य Respect: बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

Serious allegations: स्कूल का कहना:कलावा और तिलक लगाने वाला गुंडा

एबीवीपी ने एलएफएस स्कूल प्रबंधन पर लगाए यह गंभीर आरोप Serious allegations:...