Friday , 13 June 2025
Home Uncategorized Threat: रफीक शेख की धमकी से वन स्टॉप सेंटर में रहने को मजबूर विवाहिता
Uncategorized

Threat: रफीक शेख की धमकी से वन स्टॉप सेंटर में रहने को मजबूर विवाहिता

रफीक शेख की धमकी से वन स्टॉप सेंटर में

शादी के तीन साल बाद भी कर रहा था पीछे, घर पहुंचकर दी धमकी

Threat: रतलाम(ई-न्यूज)। आरोपी रफीक शेख की धमकी की वजह से आदिवासी विवाहिता का जीना हराम हो गया है। उसे वर्तमान में वन स्टॉप सेंटर में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। दरअसल आरोपी रफीक उसके घर के सामने पहुंचा और उसे धमकी देने लगा। पीडि़ता ने बताया कि मेरी शादी को तीन साल हो चुके हैं। दस दिनों से तबीयत खराब होने के कारण मायके में रह रही थी। इस दौरान रफीक शेख आया और घर के बाहर खड़ा होकर मुझे धमकाने लगा। वह जोर देकर कह रहा था कि वह मुझसे प्यार करता है और मुझे उससे बात करनी ही पड़ेगी। उसने धमकी दी कि अगर मैंने बात नहीं की तो वह मुझे और मेरे परिवार वालों को जान से मार देगा।
आदिवासी विवाहिता ने पति के साथ थाने पहुंचकर बाजना स्थित हीरो शोरूम के संचालक रफीक शेख (35) के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शिकायत में बताया- रफीक शेख लगातार पीछा कर रहा था और जान से मारने की धमकी देता था। पीडि़ता ने रफीक पर शादी से पहले दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस से कहा है कि उसे ससुराल और मायके वापस न भेजा जाए, क्योंकि उसे जान का खतरा है। इसके बाद महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है। महिला का कहना है कि- शादी से पहले रफीक से बातचीत होती थी, लेकिन शादी के बाद मैंने उससे संबंध पूरी तरह खत्म कर दिए थे। बावजूद इसके, वह लगातार मेरा पीछा करता रहा और मुझे परेशान करता रहा।


महिला को वन स्टॉप सेंटर में रखा


मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से महिला को रतलाम वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। सोमवार दोपहर महिला के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान हुए। महिला को वन स्टॉप सेंटर में रखने का एक कारण यह भी सामने आ रहा है कि अचानक से घटनाक्रम होने के कारण महिला परिजनों के सामने कुछ बोल नहीं पाई थी। डर के कारण महिला न तो अपने ससुराल गई और न ही मायके जाना चाहती थी। इस कारण पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा है। कोर्ट में महिला के बयान हुए, जिसमें बताया कि शादी से पहले आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया था। इसके बाद देर शाम आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ाते हुए बीएनएस की धारा 64 के तहत केस दर्ज किया गया।


डर के मारे पीया कीटनाशक


एफआईआर दर्ज होने के बाद रफीक शेख ने कीटनाशक पी लिया था। परिवारजन पहले तो उसे बाजना के स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वहां पुलिस को जानकारी मिलने पर बयान लिए गए, जिसमें उसने स्वयं कीटनाशक पीने की बात कही। इसके बाद बिना रेफर किए परिजन उसे राजस्थान में कहीं लेकर चले गए। पुलिस ने तलाश कर आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।


आरोपी की पत्नी ने की शिकायत


मामले को लेकर आरोपी की पत्नी शेख हसीना ने पति द्वारा कीटनाशक पीने और पति के अफेयर की जानकारी देकर खुद की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही बताया कि शो-रूम उसके नाम से है, इसलिए उसकी और उसके शो-रूम की सुरक्षा की जाए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी आरोपी के घर के बाहर मुस्तैद रही। तीन मंजिला मकान में शो-रूम है और आरोपी भी अपने परिवार के साथ उसी जगह रहता है।


घर पर बुलडोजर चलाने की मांग


जानकारी के अनुसार शो-रूम संचालक रफीक शेख राजस्थान के भवानी मंडी का रहने वाला है। वह पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से बाजना में रह रहा है। अपने परिवार सहित वह यहीं पर बसा हुआ है। ग्रामीणों ने भी मांग की है कि उसकी संपत्ति, परिवार और गतिविधियों की जानकारी पुलिस जुटाए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा ने बताया कि आदिवासी अंचल में वर्ग विशेष के लोगों द्वारा युवतियों और महिलाओं को बहकाने का प्रयास किया जा रहा है। बाजना क्षेत्र में पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि कड़ी कार्रवाई की जाए और घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। आरोपी रफीक शेख की गतिविधियों की जांच की जाए।


चार महिलाओं का जीवन बर्बाद किया


ग्रामीण गोविंद डामर ने कहा- समस्त समाज की यह मांग है कि रफीक और उसका परिवार आदतन अपराधी हैं। उसने तीन से चार महिलाओं का जीवन बर्बाद किया है। उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वह पिछले 10 वर्षों से बाजना में रह रहा है और अवैध व्यापार कर करोड़ों की संपत्ति बनाई है। यह संपत्ति कहां से और कैसे अर्जित की गई, इसकी जांच होनी चाहिए। उसके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए, यह मांग हमने प्रशासन से की है।


व्यापारियों और हिंदू संगठनों ने बाजना बंद रखा


वहीं आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आदिवासी समाज, व्यापारियों और हिंदू संगठनों ने सोमवार को बाजना बंद रखा। बंद को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला, रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, बाजना थाना प्रभारी रणजीत सिंघार समेत सैलाना सहित रावटी थाना प्रभारी बल और वज्र वाहन के साथ मौजूद रहे। सभी तहसील कार्यालय में एकत्र हुए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा, दलसिंह डोडियार, गोविंद सिंह डामर, हिंदू जागरण मंच के कमलेश ग्वालियरी आदि ने आरोपी रफीक शेख के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की। थाना परिसर में आरोपी के खिलाफ 9 बिंदुओं पर जांच की मांग ग्रामीणों ने की है। पुलिस अधिकारी भी ग्रामीणों के साथ नीचे जमीन पर बैठे। कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। साभार…

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul news: कन्या स्कूल के गेट के पास अज्ञात व्यक्ति की मौत

एक घंटे तक लावारिस हालत में पड़ा रहा शव Betul news: चिचोली।...

Weather update: एमपी में 15 जून को मानसून की दस्तक के आसार

अभी दो दिन भीषण गर्मी से राहत नहीं Weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश...

Unique news: दहेज में 100 बिल्लियां, भागा जेब्रा एयरलिफ्ट से लौटा

ट्रैफिक पुलिस को मिला AC हेलमेट Unique news:नई दिल्ली। दुनिया में रोज़ाना...

Political Review: पर्यवेक्षक की आहट ने बढ़ाई दावेदारों की संख्या

जिलाध्यक्ष के लिए जाएगा 6 नामों का पैनल Political Review: बैतूल।भाग-3: पिछले...