Road Accident: मथुरा | शनिवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार परिवार दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में रहता था और अपने पैतृक गांव बटेश्वर (जिला आगरा) में रामायण पाठ और भंडारे के लिए जा रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक छह लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मृतकों में पिता, दो बेटे, दो भांजे और एक मित्र शामिल
मृतकों की पहचान धर्मवीर (48), उनके बेटे, भांजे दलवीर और पारस सिंह, तथा दुष्यंत (मित्र) के रूप में हुई है। धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसा सुबह 3 बजे के करीब
परिजनों ने बताया कि हादसा शनिवार तड़के करीब 3 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ। बासौनी पुलिस ने सुबह 4 बजे परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे।
गांव में मातम, पुलिस जांच में जुटी
हरलालपुरा गांव, जहां धर्मवीर का पैतृक निवास है, में गहरा शोक व्याप्त है। हादसे की भयावहता इस बात से समझी जा सकती है कि दो शव कार में बुरी तरह फंसे थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार राय और थाना प्रभारी रंजना सचान ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और हादसे में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच की जा रही है।
साभार…
Leave a comment