बच्चों के साथ अभिभावक भी हैं परेशान
Worried: बैतूल। क्रीड़ा परिसर में प्रवेश के लिए हुई टेलेंट सर्च परीक्षा का रिजल्ट नहीं आने के कारण बच्चों के साथ अभिभावक भी परेशान हैं। रिजल्ट तैयार होने के बाद डिप्टी कमिश्रर नर्मदापुरम के पास अनुमोदन के लिए गया है लेकिन वहां से अभी तक रिजल्ट नहीं आया जिसके कारण क्रीड़ा परिसर में छात्र-छात्राओं का प्रवेश नहीं हो पा रहा है। यह दिक्कत डिप्टी कमिश्रर जेपी यादव के ट्रांसफर होने के कारण सामने आई है। उनकी जगह पर दूसरे अधिकारी की पदस्थापना नहीं होने से रिजल्ट अटक गया है। हालांकि सहायक आयुक्त नर्मदापुरम को वहां का प्रभारी बनाया गया है।
आदिवासी कन्या क्रीड़ा परिसर अर्जुन नगर जहां 20 सीट खाली होने पर जहां 20 आदिवासी छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है और आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर शाहपुर में भी ५६ सीट खाली होने पर वहां आदिवासी बालकों को प्रवेश दिया जाना है। इन दोनों क्रीड़ा परिसर में प्रवेश के लिए टेलेंट सर्च परीक्षा हुई थी। बैतूल में 20 और 21 जून को टेलेंट सर्च में 170 छात्राएं शामिल हुई थीं। वहीं शाहपुर में 22 और 23 जून को हुए टेलेंट सर्च में 160 बालक शामिल शामिल हुए थे। नियम से इनका रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित हो जाना चाहिए था जिससे पात्र छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिल जाता और बाकी बचे विद्यार्थी दूसरे स्कूलों में प्रवेश ले लेते।
अभिभावक इंतजार में बैठे हैं कि रिजल्ट घोषित हो जाए तो वे अपने बच्चे को प्रवेश दिला दें और जो बच्चे पात्र नहीं होंगे वे अपनी पसंद के दूसरे स्कूल में प्रवेश ले सकते हैं। जनजातीय कार्य विभाग बैतूल के सहायक आयुक्त विवेक पाण्डे का कहना है कि जनजातीय कार्य विभाग के डिप्टी कमिश्रर नर्मदापुरम जेपी यादव का ट्रांसफर हो जाने के कारण रिजल्ट का अनुमोदन नहीं हो पाया है। जल्द ही रिजल्ट का अनुमोदन होगा और बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा। वहीं क्रीड़ा अधिकारी केके कहार का कहना है कि डीसी का तबादला होने के कारण दिक्कत आई है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि रिजल्ट अनुमोदन के लिए समय पर नहीं गया है इसलिए देरी हो गई है।
Leave a comment