Tuesday , 22 July 2025
Home Uncategorized Bhoomi Pujan: भोपाल के अरेरा हिल्स में विधायकों के लिए 102 नए फ्लैट्स का भूमिपूजन
Uncategorized

Bhoomi Pujan: भोपाल के अरेरा हिल्स में विधायकों के लिए 102 नए फ्लैट्स का भूमिपूजन

भोपाल के अरेरा हिल्स में विधायकों के लिए

₹159.13 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक आवासीय परिसर

Bhoomi Pujan: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स में विधायकों के लिए अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इस परियोजना का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह समेत विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। परियोजना की कुल लागत ₹159.13 करोड़ है और इसके अंतर्गत 102 तीन बीएचके फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा। यह फ्लैट्स पुराने विधायक विश्राम गृह को हटाकर बनाए जाएंगे, जो अब जर्जर हालत में पहुंच चुका है और सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहा है।


🏗️ 10 मंजिला इमारतें, हर फ्लैट होगा 2615 वर्गफीट का

निर्माणाधीन आवासीय परिसर 14.66 एकड़ भूमि पर फैला होगा, जिसमें कुल पांच विंग (A से E) बनाई जाएंगी। प्रत्येक इमारत 10 मंजिला होगी, और सभी इमारतों की ऊंचाई 24 मीटर होगी। हर फ्लैट का निर्मित क्षेत्र 243 वर्ग मीटर (2615 वर्गफीट) रहेगा। सभी फ्लैट्स को विधायकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।


🛏️ फ्लैट्स में होंगी ये सुविधाएं:

  • तीन बेडरूम (फर्निश्ड), ऑफिस कक्ष, निजी स्टाफ रूम, PSO कक्ष
  • जिम, योग केंद्र, 80 व्यक्तियों के लिए आगंतुक कक्ष
  • कवर्ड पार्किंग: 102 वाहनों के लिए, ओपन पार्किंग: 148 वाहनों के लिए
  • प्राकृतिक प्रकाश व वेंटिलेशन का ध्यान
  • दिव्यांगजनों के लिए रैंप की व्यवस्था

🌱 ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित निर्माण

यह परियोजना ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है। परिसर में सौर ऊर्जा पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही फायर फाइटिंग सिस्टम, फायर अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, पावर बैकअप, कार्गो लिफ्ट जैसी सुविधाएं भी होंगी। 3 स्टार रेटिंग के समकक्ष सुविधाओं वाले इन फ्लैट्स में सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। परिसर में पुलिस कंट्रोल रूम, बच्चों का पार्क, फॉर्मल गार्डन और इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन भी बनाया जाएगा।


🌳 पुराने पेड़ों को नहीं हटाया जाएगा

निर्माण क्षेत्र में आने वाले 100 साल पुराने बरगद और पीपल के वृक्षों को संरक्षित किया जाएगा। साथ ही निर्माण के दौरान जिन अन्य पेड़ों को हटाया जाएगा, उन्हें वैकल्पिक स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा।


🧱 पुराना विश्राम गृह होगा ध्वस्त

वर्तमान विधायक विश्राम गृह में मौजूद खंड-1 और पारिवारिक खंड के साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तोड़ा जाएगा। खंड-1 में 102 सिंगल रूम हैं, जो 125-125 वर्गफीट के हैं, जबकि पारिवारिक खंड में 24 छोटे आवास हैं। इनके स्थान पर नए, विस्तृत और हाईटेक फ्लैट्स का निर्माण होगा।


🗣️ सीएम बोले – विधायकों को मिलें बेहतर सुविधाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “हमारी कोशिश है कि जनप्रतिनिधियों को काम करने के लिए बेहतर माहौल और संसाधन मिलें। यह परियोजना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह आवासीय परिसर आने वाले वर्षों के लिए विधायकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Death: खेलते समय पानी में डूबने से बच्चे की मौत

Death: बैतूल। खेलते-खेलते गहरे पानी में डूबने से एक 10 वर्षीय बालक...

Death: खेलते समय पानी में डूबने से बच्चे की मौत

Death: बैतूल। खेलते-खेलते गहरे पानी में डूबने से एक 10 वर्षीय बालक...

Transportation: मुल्ला पेट्रोल पंप चौराहे से हटेगा ट्रांसफार्मर

सड़क चौड़ीकरण से नहीं होगा यातायात बाधित Transportation: बैतूल। शहर के विकास...

Tejas express: इंदौर-मुंबई तेजस एक्सप्रेस 23 जुलाई से शुरू, किराया अवंतिका और दुरंतो से अधिक

Tejas express: भोपाल/इंदौर: मध्यप्रदेश की पहली तेजस सुपरफास्ट ट्रेन 23 जुलाई 2025...