Monday , 8 September 2025
Home Uncategorized Record: चारधाम यात्रा में अब तक रिकॉर्ड 39 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
Uncategorized

Record: चारधाम यात्रा में अब तक रिकॉर्ड 39 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

चारधाम यात्रा में अब तक रिकॉर्ड 39

लिम्का बुक में दर्ज कराने की तैयारी

Record: नई दिल्ली | उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा ने इस वर्ष एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है। अब तक कुल 39 लाख 92 हजार 903 तीर्थयात्री चारधाम के पवित्र स्थलों के दर्शन कर चुके हैं। यह जानकारी उत्तराखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।

मंत्री ने बताया कि अब तक—

  • यमुनोत्री धाम: 5,73,812 श्रद्धालु
  • गंगोत्री धाम: 6,47,571 श्रद्धालु
  • केदारनाथ धाम: 13,91,348 श्रद्धालु
  • बदरीनाथ धाम: 11,63,867 श्रद्धालु
  • हेमकुंड साहिब: 2,16,305 श्रद्धालु

ने दर्शन किए हैं, जो मिलाकर करीब 40 लाख की संख्या पार कर चुका है।


📋 पंजीकरण के आंकड़े भी रिकॉर्ड स्तर पर

पर्यटन मंत्री ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए अब तक कुल 49,41,527 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें:

  • चारधाम के लिए: 47,27,619 रजिस्ट्रेशन
  • हेमकुंड साहिब के लिए: 2,16,960 रजिस्ट्रेशन शामिल हैं।

🏆 लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की योजना

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस ऐतिहासिक तीर्थयात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की योजना है। उन्होंने कहा:

“चारधाम यात्रा उत्तराखंड की धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन दृष्टि से रीढ़ है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना हमारे राज्य की व्यवस्थाओं और श्रद्धा का प्रमाण है।”


✈️ हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की योजना

मंत्री ने एक अन्य महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की योजना पर विचार चल रहा है। इसके लिए दो संभावित स्थानों को चिन्हित किया गया है, हालांकि अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा बनने से—

  • हरिद्वार को लंदन, न्यूयॉर्क जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों से जोड़ा जा सकेगा
  • भारतीय मूल के लोग आसानी से अपने पूर्वजों की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार आ सकेंगे
  • हरिद्वार, जो कि चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार है, तीर्थयात्रियों के लिए और सुविधाजनक हो जाएगा
  • sabhar…

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Negligence: नगर परिषद की लापरवाही उजागर: अस्पताल चौक का मुख्य शौचालय वर्षों से बंद

“स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा, घोड़ाडोंगरी का मुख्य शौचालय टूटा और बंद”...

Viral Fever: जिला अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भारी भीड़, वायरल फीवर के बढ़े मामले

Viral Fever: बैतूल। जिले में 2–3 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार...

Vaccine: रूस ने विकसित की दुनिया की पहली पर्सनलाइज्ड mRNA कैंसर वैक्सीन

क्लिनिकल ट्रायल्स में 100% सफल Vaccine: मॉस्को। रूस ने कैंसर के इलाज...

Lunar eclipse: चंद्र ग्रहण के बाद ताप्ती तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Lunar eclipse: मुलताई। पवित्र नगरी मुलताई में चंद्र ग्रहण समाप्त होने के...