Saturday , 26 July 2025
Home Uncategorized Bjp news:अब नहीं ढूंढना पड़ेगा सांसद-विधायकों को
Uncategorized

Bjp news:अब नहीं ढूंढना पड़ेगा सांसद-विधायकों को

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नवाचार से आमजन को मिलेगी राहत

बैतूल। आमजनों को यदि सांसद-विधायकों से मिलकर अपनी समस्या का निराकरण कराना है तो उन्हें तलाश करने में ही काफी समय निकल जाता था इसके बाद भी यह तय नहीं रहता था कि वे मिल ही जाएंगे। लेकिन जब से बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बने हैं उन्होंने नवाचार करते हुए सांसद सहित सभी विधायकों के भाजपा जिला कार्यालय में बैठने के दिन नियत कर दिए हैं ताकि आमजन आसानी से उनसे मिलकर अपनी समस्या बता सकें। प्रदेशाध्यक्ष के नवाचार ने अब आमजनों को सांसद-विधायकों को ढूंढना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा सप्ताह में एक दिन भाजपा जिला कार्यालय में हेमंत खंडेलवाल भी लोगों की समस्या सुनेंगे।

की जाएगी मानीटरिंग

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का कहना है कि यह नवाचार पूरे प्रदेश में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद विधायक और जिला अध्यक्ष सप्ताह में एक दिन जिला मुख्यालय पर लोगों से मुलाकात करें और उनकी समस्याएं सुनेंगे। आज मैंने खुद इसकी शुरुआत की है इसका सेटअप जमाने में कुछ समय लगेगा और उसके बाद इसकी मॉनीटरिंग भी की जाएगी। ग्रामीण नरेंद्र उईके का कहना है कि सिंचाई की समस्या के निराकरण के लिए एक डैम निर्माण की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पास आए थे। मेरी बात को ध्यान से सुना गया। यह अच्छी पहल है इससे लोगों के काम होंगे।

सीधे संवाद से दूर होगी समस्याएं

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जनता से सीधे संवाद की एक नई परंपरा की शुरुआत की है। अब भाजपा सांसदों और विधायकों को ढूंढना नहीं पड़ेगा, क्योंकि वे स्वयं सप्ताह में एक दिन पार्टी जिला कार्यालय में मौजूद रहेंगे और आमजन की समस्याएं सुनेंगे। इस अभिनव पहल की शुरुआत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नवाचार पर की गई है। इस नवाचार की पहली कड़ी बैतूल में देखने को मिली, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने भाजपा जिला कार्यालय में आम नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने न केवल लोगों की समस्याएं सुनीं, बल्कि संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समाधान के प्रयास भी किए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कार्यालय पहुंचे और विभिन्न समस्याओं को उनके सामने रखा।

जनप्रतिनिधि के करीब जनता को लाना उद्देश्य

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के इस नवाचार का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को जनता के और अधिक निकट लाना और जमीनी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता की भागीदारी से ही आती है, और इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सुलभ होना जरूरी है। इस पहल के तहत अब हर जिले में भाजपा के सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता सप्ताह में एक दिन जिला कार्यालय में बैठेंगे। इससे लोगों को अपने जनप्रतिनिधियों से सीधे मिलने का अवसर मिलेगा और शिकायतों का समय पर समाधान संभव होगा। जनता ने भी इस प्रयास की सराहना की है। आम लोगों का कहना है कि इससे उनकी बात सीधे नेताओं तक पहुंचेगी और उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। भाजपा द्वारा शुरू की गई यह पहल न केवल पार्टी को जनता से जोडऩे का मजबूत माध्यम बनेगी, बल्कि लोकतांत्रिक संवाद को भी और अधिक मजबूत करेगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Respect: तेजस्विनी सम्मान से नवाजी गई उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं

प्रदेशाध्यक्ष के हाथों ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग का हुआ सम्मान Respect:...

Responsibility: बबला शुक्ला को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश में सत्ता और संगठन में मनोनयन का दौर होगा शुरू Responsibility:...

Accident: बाइक पर प्रेम प्रसंग: ट्रेवलर घुसी रैलिंग में

इंदौर फोरलेन पर हुआ हादसा Accident: बैतूल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो...

Verification: कृष्णा बनकर रह रहा था कासिम

महंत बोले- पूरे देश में पुजारियों का वैरिफिकेशन हो Verification: मेरठ। मेरठ...