जंगल में मिला आलीशान फार्महाऊस और स्विमिंग पुल
Bulldozer: भोपाल(ई-न्यूज)। ड्रग्स तस्कर के खिलाफ कार्यवाही लगातारी जारी है। जंगल में उसका एक आलीशान फार्म हाऊस, स्विमिंग पुल मिला है। प्रशासन ने उसके घर और फैक्ट्री के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया है। प्रशासन ने बुधवार को राजधानी के अनंतपुरा कोकता इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां करीब 50 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने फॉर्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री और मकान को तोड़ा गया। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए 10 से 15 जेसीबी मौके पर पहुंची। इनकी मदद से अवैध निर्माण हटाया गया।
मछली परिवार की अब तक कुल संपत्ति और अवैध कब्जे की कीमत का आंकड़ा करीब सौ करोड़ रुपए आंका गया है। कोठी सील, जंगल में मिला बड़ा फॉर्म हाउस हताईखेड़ा में मछली परिवार के अवैध ठिकानों को तोडऩे की कार्रवाई सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई थी, जो शाम 7 बजे तक जारी रही। एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि एक कोठी को सील किया गया है। कोठी में सामान भरा है। शिफ्टिंग के लिए नियमानुसार टाइम दिया गया है।
जंगल के अंदर एक बड़े फॉर्म हाउस को तोडऩे की कार्रवाई भी की गई है। यहां झूलों से लेकर स्विमिंग पुल समेत शान-ओ-शौकत का महंगा सामान भी है। यहां तक पहुंचने में टीम को समय लगा। करीब दो किलोमीटर अंदर जंगल में यह फॉर्म हाउस है।
खास बात यह है कि जिस जगह फॉर्म हाउस, कोठी, फैक्ट्री, मदरसा थे, वहां चकाचक सडक़, बीचोंबीच पॉम के पेड़ भी लगे थे, जबकि हताईखेड़ा के अन्य इलाकों में सडक़ें कीचड़ से सनी और कच्ची नजर आई।अवैध निर्माण हताईखेड़ा डैम से 50-100 मीटर के दायरे में ही किया गया था। कॉलोनी की सडक़ डैम के पानी को छू रही थी। भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप-ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद यासीन का चाचा शारिक मछली भी पुलिस की गिरफ्त में आया।
ये सभी अतिक्रमण शासकीय भूमि पर बिना अनुमति बनाए गए थे। जिन्हें नगर निगम ने हटाने का नोटिस दिया गया। अतिक्रमण न हटाने पर बुधवार को कार्रवाई की गई। जिसकी कुल कीमत लगभग 100 करोड़ आंकी गई है। चाचा-भतीजा क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए दरअसल, रेप और ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को क्राइम ब्रांच ने गैमन मॉल के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था। तलाशी में उनके पास से तीन ग्राम एमडी ड्रग, एक देशी पिस्टल बरामद हुई थी। यासीन के मोबाइल में ऐसे वीडियो भी मिले हैं, जिनमें वह युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटता दिख रहा है। मोबाइल में युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो भी पाए गए।
पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान दोनों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपी राजस्थान से भी ड्रग लाने का काम करते थे। सडक़ के रास्ते नशे का सामान लाया जाता था। इसके बाद भोपाल के अलग-अलग पब और लाउंज में पुराने और भरोसेमंद फिक्स कस्टमरों तक ड्रग्स पहुंचाई जाती थी। लडक़ी ने पुलिस को बताई शारिक मछली की करतूत ड्रग पैडलर यासीन अहमद उर्फ मछली के चाचा शारिक मछली के खिलाफ भी एक युवती सामने आई। पीडि़ता ने शरिक और उसके दो गुर्गों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, यौन शोषण और न्यूड वीडियो-फोटो वायरल के आरोप लगाए। शिकायत आनंद नगर चौकी में की गई थी। साभार…
Leave a comment