वीवीएम कालेज में हुआ आयोजन
Raksha Sutra:बैतूल। दिव्यांगों और समाज के बीच की दूरी को पाटने के उद्देश्य से सक्षम ने आज विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में दिव्यांगों को रक्षासूत्र बांधे। कार्यक्रम सक्षम कानपुर प्रांत कला आयाम प्रमुख योगेश बाजपेयी, सक्षम मध्य भारत प्रांत कोषाध्यक्ष शिशिर चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी उत्तमचंद खण्डेलवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

आयोजक सुनील हिराणी ने बताया कि सक्षम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्रकल्प है। बैतूल सक्षम की जिला कार्यकारिणी के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया है। रक्षाबंधन के अवसर पर दिव्यांग लोगों को समाज की तरफ से रक्षासूत्र बांधा गया है और उनकी रक्षा के लिए सक्षम जिम्मेदारी लेगा। उन्हें किस प्रकार से शासकीय सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं मिल रही हैं, कैसी सहायता दी जाएगी इसके बारे में हमारी समिति प्रतिबद्ध है। शासकीय बालक एवं बालिका स्कूल में दिव्यांग बच्चे हैं, इसके अलावा भी तीन-चार संस्थाओं में दिव्यांग बच्चे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग और समाज के बीच जो दूरी है उसे मिटाना है और उनको समाज अलग ना समझते हुए बढ़चढक़र मदद करना है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. सतीष खण्डेलवाल, विजय साबले, जगमोहन दास खण्डेलवाल, परमजीत सिंह बग्गा, वरिष्ठ समाजसेवी नवनीत गर्ग, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंबेश बलुआपुरी, नगर पालिका बैतूल की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग, उद्योग संघ के अध्यक्ष पीयूष तिवारी, लायंस क्लब के अध्यक्ष बीआर कुबड़े, श्रीमती सुनीती खण्डेलवाल, श्रीमती साधना चौहान, श्रीमती कोमल लुधयानवी, मनीष ठाकुर, दीपक कपूर, शैलेंद्र वागद्रे, रघुबीर सोनी, पंकज साबले, धीरज हिराणी, डॉ. अरूण जयसिंहपुरे, डॉ. विनय चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और समाजसेवी मौजूद थे।

Leave a comment