Swimming Championship – बैतूल – मध्यप्रदेश स्वीमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 51 वीं राज्य स्तरीय स्वीमिंग चेम्पियनशिप 1 जून से 4 जून तक नीमच शहर में आयोजित की गई है। बैतूल जिला स्वीमिंग एसोसिएशन के सचिव अनिल सक्सेना ने बताया कि अब प्रत्येक खिलाड़ी को एसोसिएशन एवं फेडरेशन के द्वारा आयोजित स्वीमिंग चेम्पियनशिप के लिए स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
श्री सक्सेना ने बताया कि बैतूल जिला स्वीमिंग एसोसिएशन की ओर से भी इस चेम्पियनशिप के लिए जिला स्तरीय टीम का चयन किया जा रहा है। स्पर्धा में भाग लेने के लिए चयन हेतु खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9425003294 पर संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment