Accidents: भोपाल। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों को लेकर जारी ताज़ा रिपोर्ट चौंकाने वाली है। बीते छह महीनों में प्रदेश में 69,951 सड़क हादसे दर्ज किए गए हैं। इनमें से 61% से ज्यादा पीड़ित 30 साल से कम उम्र के लोग हैं। यानी लगभग 40,441 युवा इन हादसों के शिकार हुए हैं।
युवाओं पर सबसे ज्यादा असर
आंकड़ों के अनुसार,
- 30 साल से कम उम्र : 40,441 केस
- 31 से 45 साल : 18,324 केस
- 46 से 60 साल : 6,788 केस
- 15 साल से कम उम्र : 2,498 केस
यह स्पष्ट है कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा प्रभावित युवा वर्ग हो रहा है।
ओवर स्पीडिंग बनी सबसे बड़ी वजह
108 एंबुलेंस सेवा से मिले डाटा के अनुसार,
- 35–40% हादसे ओवर स्पीडिंग से
- 20–25% हादसे लापरवाही से ड्राइविंग से
- 10–15% हादसे ड्रिंक एंड ड्राइव से
- 10–12% हादसे ट्रैफिक नियम तोड़ने से
- 5–8% हादसे वाहनों की खराब स्थिति से
चार मुख्य कारण
विशेषज्ञों के मुताबिक, सड़क हादसों में बढ़ोतरी की मुख्य वजहें हैं—
- सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल न करना
- तेज़ रफ्तार और ओवर स्पीडिंग
- ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल
- शराब पीकर वाहन चलाना
- साभार…
Leave a comment