Inauguration: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (17 अगस्त) को दिल्ली के रोहिणी में देश के पहले 8 लेन एलिवेटेड हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का उद्घाटन किया। 11 हजार करोड़ की लागत से बने इन प्रोजेक्ट्स के शुरू होने से गुरुग्राम से दिल्ली IGI एयरपोर्ट तक ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या दूर होगी।
उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारतवासी भारतीय हैं तो भारत में बना सामान ही खरीदें और बेचें। उन्होंने दीपावली पर भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की।
पीएम मोदी की प्रमुख बातें
- दिल्ली की बदहाली पर पिछली सरकारों को घेरा
पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। भाजपा सरकार को पहले गड्ढा भरने और फिर विकास दिखाने में समय लगेगा। - UPA सरकार पर तंज
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय फाइलें चलती थीं, लेकिन उन पर काम नहीं होता था। भाजपा सरकारों ने जमीन पर काम करके विकास को रफ्तार दी। - GST सुधार और दीवाली बोनस
पीएम मोदी ने ऐलान किया कि जीएसटी में नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म किया जा रहा है। इससे इस बार की दीवाली पर गरीब और मध्यम वर्ग को डबल बोनस मिलेगा। - संविधान और शोषण पर बयान
पीएम ने कहा कि जो लोग संविधान सिर पर रखकर नाचते थे, वही उसे कुचलते भी थे। सफाईकर्मियों के प्रति पुराने कानूनों का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसे शोषणकारी प्रावधान खत्म किए।
लोकल फॉर वोकल पर जोर
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय भारत खिलौनों और मोबाइल फोन के लिए विदेशों पर निर्भर था। लेकिन आज भारत 30-35 करोड़ मोबाइल फोन हर साल बना रहा है और 100 से ज्यादा देशों में खिलौने निर्यात कर रहा है। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद गर्व से बेचें।
कार्यक्रम की झलक
उद्घाटन से पहले पीएम मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे पहुंचे और वहां काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने रोहिणी से बक्करवाला तक रोड शो किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और हरियाणा सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहे।
साभार…
Leave a comment