Big announcement: नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की अग्रणी कंपनी और चैटजीपीटी बनाने वाली ओपनएआई इस साल के आखिर तक भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने जा रही है। ऑफिस नई दिल्ली में स्थापित होगा, हालांकि सटीक लोकेशन फिलहाल तय नहीं हुई है। कंपनी ने स्टाफ भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रॉयटर्स को दिए बयान में ओपनएआई ने पुष्टि की कि भारत में टीम की आधिकारिक तैनाती हो चुकी है।
भारत – दूसरा सबसे बड़ा बाजार
ओपनएआई के को-फाउंडर और सीईओ सैम अल्टमैन ने कहा कि भारत चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। पिछले एक साल में भारत में कंपनी के ग्राहकों की संख्या चार गुना बढ़ी है।
- भारत में ओपनएआई ने 4.60 डॉलर (करीब ₹380) की सबसे सस्ती स्कीम लॉन्च की है।
- कंपनी का लक्ष्य भारत में 1 अरब इंटरनेट यूजर्स तक पहुंचने का है।
AI सेक्टर में भारत की भूमिका
सैम अल्टमैन के मुताबिक, भारत में AI तकनीक को लेकर बड़ा उत्साह है और देश में वर्ल्ड लीडर बनने की क्षमता मौजूद है। ओपनएआई भारत में पहला ऑफिस खोलकर यहां की प्रतिभा और बाजार का लाभ उठाना चाहती है।
- भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है।
- दुनियाभर के टॉप-5 AI मार्केट्स में भारत शामिल है।
- चैटजीपीटी के सबसे ज्यादा यूजर भारतीय छात्र हैं।
प्रतिस्पर्धा की चुनौती
भारतीय बाजार में ओपनएआई को गूगल और जेमिनी जैसे प्लेटफॉर्म्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। इसके बावजूद कंपनी को उम्मीद है कि भारतीय बाजार में प्रवेश से उसकी वैश्विक रणनीति को मजबूती मिलेगी।
Recommendation: ओपनएआई भारत में अपनी टीम और सेवाओं का तेजी से विस्तार करेगी।
Next step: साल के अंत तक नई दिल्ली में ऑफिस लोकेशन को अंतिम रूप देकर संचालन शुरू किया जाएगा।
साभार…
Leave a comment