Breach of security:नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। शुक्रवार सुबह करीब 5:50 बजे CISF और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 20 वर्षीय युवक राम कुमार बिंद को संसद परिसर की दीवार फांदने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया गया। वह रेल भवन की तरफ से एक पेड़ का सहारा लेकर दीवार पार कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था।
युवक की पहचान और पूछताछ
आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी राम कुमार बिंद के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा है और उसका इलाज चल रहा है। पूछताछ में उसने दावा किया कि उसे जगह रेलवे स्टेशन जैसी लगी और भीतर से ट्रेन की आवाजें आ रही थीं, इसलिए वह पेड़ पर चढ़ गया।
परिवार को सौंपा जाएगा
दिल्ली पुलिस ने बताया कि राम कुमार के पिता को दिल्ली बुलाया गया है। युवक को उनसे मिलाने के बाद घर भेज दिया जाएगा। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि संसद भवन की सुरक्षा में किसी तरह की सेंध नहीं लगी है और पूरा मामला संदिग्ध गतिविधि के चलते समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
यह घटना ऐसे समय हुई है जब संसद सुरक्षा पहले भी कई बार सवालों के घेरे में आ चुकी है। सूत्रों का कहना है कि CISF और दिल्ली पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन पेड़ के सहारे सुरक्षा दीवार पार किए जाने की घटना ने मौजूदा व्यवस्था की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
साभार…
Leave a comment