चिचोली। नगर परिषद चिचोली के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष मालवीय का आज सुबह 9 बजे नागपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। विगत एक सप्ताह से वे अस्वस्थ चल रहे थे। उनका नागपुर में इलाज जारी था। 71 वर्षीय श्री संतोष मालवीय नगर परिषद चिचोली बनने से पूर्व चिचोली ग्राम पंचायत के सरपंच भी रहे। उनके सरपंची कार्यकाल के दौरान ही मध्य प्रदेश के अंदर चिचोली ग्राम पंचायत में पहली सीमेंटीकरण रोड का निर्माण किया गया था जिसके लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा उन्हें पुस्कृत भी किया गया था।
चिचोली नगरीय क्षेत्र में नागरिकों को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास दिलवाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। चिचोली के विकास पुरुष कहलाने वाले श्री मालवीय के निधन से चिचोली नगर में शोक की लहर व्याप्त है। उनके निधन की खबर लगते ही बड़ी संख्या में नागरिक उनके आवास पर पहुंचे।
चिचोली के युवा भाजपा नेता आशुतोष बाली मालवीय, व्यवसायी रितेश मालवीय के पिता श्री संतोष मालवीय का परिवार लंबे अरसे से भाजपा की राजनीति में सक्रिय है। नगर परिषद बनने के पश्चात उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुलोचना मालवीय भी नगर परिषद चिचोली की अध्यक्ष रह चुकी है। इसके अलावा वर्तमान समय में उनकी छोटी बहू श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय नगर परिषद चिचोली के अध्यक्ष है।
अपने राजनीतिक कैरियर के दौरान श्री संतोष मालवीय ने कांग्रेस की सरकार के दौर में भाजपा को चिचोली क्षेत्र में स्थापित करने के लिए लंबा संघर्ष किया। श्री मालवीय के पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार सुबह चिचोली नगरीय क्षेत्र के कोंढर मोक्ष धाम में वैदिक रीति से उनकी अत्येष्ट की जाएगी।
नगर परिषद के गठन के साथ नगर परिषद चिचोली मे मध्यप्रदेश के अंदर सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को दिलवाने के लिए उन्होंने भरकस प्रयास किया। इसकी बदौलत चिचोली के 15 वार्डो में पिछले 13 वर्षों के दौरान सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास, सीसी रोड, नल जल योजना, तालाब सौन्दरीकरण के साथ गरीब हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से जोडऩे के लिए उनके द्वारा अनेक कार्य किए गए। सरल सहज व्यक्तित्व के धनी श्री संतोष मालवीय नगर के प्रत्येक व्यक्ति से सहज अंदाज में ही मिला करते थे जिसके चलते उनकी छवि नगर में विकास पुरुष की बन गई थी।
Leave a comment